जयपुर के नजदीक मौजूद ये ऑफबीट पर्यटन स्थल छुट्टियों के लिए हैं बेहतरीन, जरूर जाएं घूमने
क्या है खबर?
राजस्थान की राजधानी जयपुर यानी पिंक सिटी एक खूबसूरत पर्यटन स्थल है, जहां के अद्भुत नजारें आपका मनमोह लेगें।
हालांकि, अगर आप जयपुर में कई बार घूम चुके हैं तो आप इसके पास स्थित ऑफबीट पर्यटन स्थलों की ओर भी रूख कर सकते हैं।
आइए जानते हैं कि आप जयपुर के पास मौजूद किन-किन ऑफबीट पर्यटन स्थलों पर जा सकते हैं, जहां आप शांतिपूर्ण तरीके से अपनी छुट्टियों का लुत्फ उठा सकते हैं।
#1
आभानेरी
जयपुर से लगभग 90 किलोमीटर की दूरी और दौसा जिले में स्थित आभानेरी एक गांव है, जो कभी शाकंभरी के चाहमानों के शासन में था।
इसके बाद इस पर गजनी के महमूद, फिर मुगलों और मराठों का शासन था। इस क्षेत्र में सबसे पुराना, सबसे बड़ा और सबसे गहरा चांद बावड़ी (बावड़ी) और हर्षत माता मंदिर है।
इसके अतिरिक्त, यह जगह ट्रेकिंग और अपने खूबसूरत दृश्यों की वजह से जानी जाती है।
#2
सांभर झील
सांभर झील जयपुर से लगभग 65 किलोमीटर दूरी पर स्थित है, जिसे "साल्ट लेक" के नाम से भी जाना जाता है क्योंकि यह भारत की सबसे बड़ी नमक वाली झील है।
बता दें कि यह झील पक्षी प्रेमियों के लिए भी आकर्षण का केंद्र बनी हई है क्योंकि यहां पर राजहंस, पेलिकन और जलप्रपात आदि पक्षी आसानी से देखने को मिल सकती है।
इसके अतिरिक्त, यहां का प्रकृति नजारा भी आपका मनमोह लेगा।
#3
केसरोली हिल किला
जयपुर से 165 किलोमीटर की दूरी पर स्थित केसरोली हिल किला सात बुर्जों से सुसज्जित हॉर्नस्टोन ब्रेशिया चट्टानों के ऊपर स्थित है।
यह 14 वीं शताब्दी में यदुवंशी राजपूतों द्वारा बनाया गया था, जो कि भगवान कृष्ण के वंशज थे।
छुट्टियों के दौरान यहां आकर आप कांकवारी किला, भरतपुर पक्षी अभयारण्य, सिलीसेढ़ झील, नीलकंठ मंदिर और जयसमंद झील आदि जगहों पर घूम सकते हैं।
आप यहां घुड़सवारी का भी लुत्फ उठा सकते हैं।
#4
कुचामन सिटी
जयपुर से 117 किलोमीटर की दूरी पर स्थित कुचामन सिटी आपको अपने शानदार नजारों से आकर्षित कर सकती है।
शेखावाटी शैली में निर्मित इस शहर में कई खूबसूरत हवेलियां हैं और यहां आने पर आपको 9वीं सदी के कुचामन किले की ओर रूख जरूर करना चाहिए, जो 1,000 फीट की ऊंचाई पर एक पहाड़ी की चोटी पर स्थित है।
हालांकि, गर्मी के दिनों में इस जगह पर जाने से बचें।