सर्दियों में सैर के लिए परफेक्ट हैं भारत के ये गर्म पर्यटन स्थल
अगर आप कंपकंपाती सर्दियों में घूमने के लिए किसी ऐसी जगह जाने का प्लान बना रहे हैं, जहां आप क्वालिटी टाइम बिता सकें और जो आपको गर्मी का अहसास भी दे तो आपको बता दें कि भारत में ऐसी कई खूबसूरत जगहें हैं। इन जगहों का तापमान गरम है और सर्दियों में यहां छुट्टी मनाने का मजा ही अलग है। चलिए फिर भारत के ऐसे ही कुछ गर्म पर्यटक स्थलों के बारे में जानते हैं।
गोकर्ण, कर्नाटक
कर्नाटक में स्थित गोकर्ण एक शांत वातावरण वाला पर्यटन स्थल है, जहां आप समुद्र की ठंडी हवा के बीच शांति से छुट्टियों का आनंद ले सकते हैं। यही नहीं, गोकर्ण को एक तीर्थस्थल केंद्र भी माना जाता है और यहां समुद्र तट के पास कई पुराने मंदिर हैं। यहां का मौसम दिसंबर से लेकर फरवरी तक इस जगह को और अधिक आकर्षक बनाता है और इस दौरान यहां तापमान अधिक रहता है।
चेन्नई, तमिलनाडु
तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई दक्षिण भारत के सबसे लोकप्रिय पर्यटक आकर्षणों में से एक है। यह एक समृद्ध सांस्कृतिक इतिहास वाला शहर है, जो आधुनिक जीवन शैली और अपनी विरासत में संतुलित बनाए हुए है। यहां आकर आप कपालेश्वर मंदिर, अष्टलक्ष्मी मंदिर, वगप गोल्डन बीच, मरीना बीच, अरिग्नर अन्ना जूलॉजिकल पार्क, चेन्नई संग्रहालय, नेशनल आर्ट गैलरी और सेंट जॉर्ज किला आदि पर्यटन स्थलों की सैर कर अपनी यात्रा का लुत्फ उठा सकते हैं।
कच्छ का रण, गुजरात
खूबसूरत और गर्म पर्यटन स्थलों की बात करें तो गुजरात भी कुछ कम नहीं है और कच्छ का रण यानी सफेद रेगिस्तान यहीं स्थित है। कच्छ में देखने लायक कई जगहें हैं जिनमें कच्छ का रण पर्यटकों को सबसे अधिक लुभाता है। इसके अलावा यहां का मांडवी समुद्र तट भी आपको लुभा सकता है। सर्दियों के दौरान यहां जाने का सही समय फरवरी का है क्योंकि इस समय आप कच्छ के उत्सव का भी लुत्फ उठा सकते हैं।
कोडैकानल, तमिलनाडु
तमिलनाडु में घूमने-फिरने की ऐसी कई जगहें हैं जहां जानें के बाद आपका वापस आने का मन ही नहीं होगा। इन्ही में से एक बहुत ही खूबसूरत जगह है कोडैकानल। यह दक्षिण भारत के सबसे खूबसूरत हिल स्टेशनों में से एक है। यहां कोडै झील, कोकर का वॉक, पिने वन, कुरिंजी अंदावर मंदिर, डॉलफिन नोज, पेरूमाल पीक, फेयरी फॉल्स, बेयर शोला फॉल्स, फ्लोरा और फौना संग्रहालय आदि पर्यटन स्थलों की सैर करके आप अपनी यात्रा को आनंदमय बना सकते हैं।