मदर्स डे विशेष: अपनी मां को दें ये गिफ्ट, उनके लिए यह दिन बन जाएगा खास
मां को समर्पित 'मदर्स डे' हर साल मई के दूसरे रविवार को मनाया जाता है, जिसका मुख्य उद्देश्य बच्चों को निःस्वार्थ सेवा और प्यार के बदले मां को सम्मान और धन्यवाद देने के लिए लोगों को जागरूक करना है। आइए आज हम आपको बताते हैं कि आप अपनी मां को मदर्स डे मौके पर ऐसे कौन-कौन से गिफ्ट दे सकते हैं, जो आपकी मां के चेहरे पर एक खूबसूरत सी मुस्कान लाने के साथ इस दिन को खास बना देगें।
सैलून या ब्यूटी ट्रीटमेंट के लिए बुक करवाएं पैकेज
अममून महिलाओं के पास खुद के लिए समय नहीं होता है और अगर आपकी मां भी उन्हीं में से एक है तो आप मदर्स डे के मौके पर उनके लिए सैलून और ब्यूटी ट्रीटमेंट जैसे मेनिक्योर-पेडिक्योर, फेशियल और हेयर स्पा आदि को बुक करें। वैसे मदर्स डे के दौरान कई सैलून और ब्यूटी पार्लर में कई सेवाएं विशेष पैकेज और डिस्काउंट पर होती हैं, जिनमें से सर्वश्रेष्ट पैकेज को अपनी मां के लिए बुक कर सकते हैं।
अपनी मां के साथ घुमने का प्लान बनाएं
आप चाहें तो मदर्स डे वाले दिन अपनी मां के साथ कहीं घूमने का प्लान बना सकते हैं। अभी गर्मी का मौसम है तो किसी ऐसी जगह पर जाएं, जहां का मौसम सुहावना हो और आप ठंडक महसूस करें। बेहतर होगा कि इसके लिए आप पहाड़ों वाली जगहों जैसे कसौली, डलहौजी, मनाली, दार्जिलिंग और महाराष्ट्र आदि का का चयन करें क्योंकि यहां के प्रकृति दृश्य और अच्छा मौसम आपको एक अलग की अनुभव प्रदान करेंगे।
मां का मनपसंद खाना बनाकर मदर्स डे को मनाएं खास
मदर्स डे के अवसर पर आप अपनी मां के लिए लंच या डिनर तैयार करके उन्हें एक अनोखा गिफ्ट दे सकते हैं। इसके लिए बस एक दिन के लिए बन जाइए शेफ और अपनी मां के लिए उनका पसंदीदा खाना तैयार करें। गौरतलब है कई बच्चों को माता-पिता के लिए ऐसा कुछ स्पेशल करने की इच्छा रहती है, लेकिन समय की कमी के कारण वे ऐसा नहीं कर पाते। तो अब मौका भी है, दस्तूर भी है और समय भी।
यू एंड मी जर्नल बनाएं
मदर्स डे के मौके पर आप अपनी मां को यादों से संजोया हुआ जर्नल बनाकर भी दे सकते हैं, जो यकीनन आपकी मां को बेहद पसंद आएगा। आप एक स्क्रैप बुक लें और उसमें अपनी मां के साथ बिताएं अच्छे, मजेदार, भावनात्मक और प्रेरणादायक पलों को लिखें, फिर इस यू एंड मी जर्नल को नाश्ते के साथ अपनी मां को गिफ्ट करें। इसके अतिरिक्त, आप अपनी मां के प्रति अपनी भावनाओं को कविता के रूप भी प्रकट कर सकते हैं।