इन प्राकृतिक और ऐतिहासिक स्थलों से समृद्ध है केरल, मौका मिलते ही घूम आएं
भारत के दक्षिणी भाग में स्थित केरल सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत की भूमि है और यह हिल स्टेशनों और समुद्र तटों से लेकर तीर्थ स्थलों तक, सब कुछ अपने अंदर संजोए हुए है। केरल में घूमने के लिए कोई निश्चित समय नहीं है और अपने असीमित आकर्षणों का वजह से यह पूरे साल पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है। चलिए आपको राज्य के कुछ प्रमुख पर्यटक स्थलों के बारे में बताते हैं, जहां आपको एक बार जरूर जाना चाहिए।
मुन्नार
केरल का छोटा लेकिन बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन मुन्नार भले ही शिमला, मनाली और दार्जिलिंग जितना मशहूर भले ही न हो, लेकिन इसकी सुंदरता किसी भी मायने में इनसे कम नहीं है। पहाड़ों से गुजरती तीन नदियों के बीच बसे मुन्नार के मनमोहक नजारे, दूधिया झरने, खूबसूरत झीलें, नदियां और दूर-दूर तक फैले चाय के बागान आदि पर्यटकों को खूब आकर्षित करते हैं। इसके अलावा नीली कुरिजी नामक खूबसूरत फूल भी मुन्नार की खूबसूरती में चार चांद लगाता है।
अल्लेप्पी
केरल का सबसे खूबसूरत शहर अल्लेप्पी अपने समुद्र तटों, मंदिरों और पारंपरिक बोट रेस के लिए जाना जाता है। यही नहीं, यहां बहुत प्रसिद्ध आयुर्वेदिक स्पा और वेलनेस सेंटर्स भी हैं। हालांकि यह जगह खासतौर से अपनी कई नदियों के लिए प्रसिद्ध है, जो कई नहरों, बैकवाटर और लैगून का घर मानी जाती हैं। बैकवॉटर्स हाउसबोट्स के जरिए अल्लेप्पी के ग्रामीण इलाकों की यात्रा करना आपके जीवन का सबसे अच्छा अनुभव हो सकता है।
वायनाड
केरल घूमने वालों के वायनाड की ओर रूख करना एक अच्छा विकल्प सिद्ध हो सकता है और यह जगह आकर्षक झरनों, ऐतिहासिक गुफाओं, आरामदायक रिसॉर्ट्स और होम स्टे के साथ-साथ मसाले के बागानों और वन्य जीवन के लिए भी प्रसिद्ध है। यही नहीं, वायनाड में कई प्राचीन मंदिर भी मौजूद हैं औऱ हर मंदिर की कोई न कोई दिलचस्प कहानी है जो आपको इतिहास के पन्ने पलटने पर मजबूर कर देती है।
कोच्चि
समृद्ध व्यापारिक इतिहास वाला केरल का कोच्चि एक वाणिज्यिक बंदरगाह शहर है और लगभग 600 साल पुराना है। इस वजह से इसे 'अरब सागर की रानी' भी कहा जाता है। यह शहर केरल की वित्तीय, वाणिज्यिक और औद्योगिक राजधानी है और यहां अपमार्केट स्टोर्स, आर्ट गैलरी और कुछ बेहतरीन हेरिटेज आवास भी हैं। इसलिए जब भी आप केरल घूमने आएं तो एक बार यहां का रूख जरूर करें।