Page Loader
'सैयारा' के बाद कतार में यशराज फिल्म्स की ये 4 बड़ी फिल्में, 3 में ऋतिक रोशन 
यशराज की आने वाली फिल्मों पर एक नजर (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@aliaabhatt)

'सैयारा' के बाद कतार में यशराज फिल्म्स की ये 4 बड़ी फिल्में, 3 में ऋतिक रोशन 

Jul 23, 2025
10:06 pm

क्या है खबर?

यशराज फिल्म्स की 'सैयारा' ने रिलीज होते ही सिनेमाघरों में धमाल मचा दिय। पहले ही दिन से बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखा रही ये फिल्म बॉलीवुड के कई बड़े सितारों की फिल्मों को पीछे छाेड़ चुकी है। इसके जरिए यशराज ने अहान पांडे और अनीत पड्डा जैसे 2 बड़े कलाकारों को बॉलीवुड में बड़ा ब्रेक दिया, जो इन दिनों छाए हुए हैं। सैयारा के बाद यशराज फिल्म्स के बैनर तले 4 बड़ी फिल्में रिलीज होने वाली हैं।

#1

'वॉर 2'

YRF की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'वॉर' का सीक्वल 'वॉर 2' बहुप्रतीक्षित फिल्म है। ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर को साथ बड़े पर्दे पर देखने के लिए दर्शक बेकरार हैं। इस फिल्म के जरिए एनटीआर बॉलीवुड में कदम रखने वाले हैं। फिल्म में ऋतिक के साथ उनकी जोरदार भिड़ंत देखने को मिलेगी। उधर कियारा आडवाणी फिल्म में एक्शन के साथ-साथ ग्लैमर की तड़का लगाती भी दिखेंगी। खतरनाक स्टंट और एक्शन दृश्यों से लबरेज ये फिल्म 14 अगस्त को सिनेमाघरों में आएगी।

#2

'अल्फा'

YRF स्पाई यूनिवर्स की फिल्म 'अल्फा' भी खूब चर्चा में है और हो भी क्यों ना, इसमें आलिया भट्ट और शरवरी वाघ पर्दे पर मार-काट करती जो दिखेंगी। फिल्म के जरिए उनका धमाकेदार एक्शन अवतार सामने आएगा। खास बात ये है कि इस फिल्म में ऋतिक रोशन भी होंगे। उनका किरदार एजेंट कबीर, आलिया और शरवरी के मार्गदर्शक के रूप में दिखाई देगा। यह फिल्म 25 दिसंबर, 2025 को सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटाएगी।

#3

'मर्दानी 3'

रानी मुखर्जी 'मर्दानी' फ्रेंचाइजी की पहली 2 फिल्मों की सफलता के बाद अब 'मर्दानी 3'के लिए तैयार हैं। यशराज फिल्म्स ने इसी साल अप्रैल में फिल्म से रानी की पहली झलक दर्शकों के बीच पेश की थी। 27 फरवरी, 2026 को यह फिल्म बड़े पर्दे पर आएगी और पुलिस अधिकारी शिवानी शिवाजी रॉय बनकर रानी एक बार फिर सिनेमाघरों में धमाल मचाएंगी। फिल्म के निर्देशन की कमान अभिराज मीनावाला ने संभाली है।

#4

'कृष 4'

अभिनय की दुनिया में अपना दमखम दिखाने के बाद ऋतिक रोशन अब 'कृष 4' से निर्देशन जगत में कदम रख रहे हैं। आदित्य चोपड़ा के यशराज बैनर के तले बन रही इस फिल्म की राह दर्शक लंबे समय से देख रहे हैं। कहा जा रहा है कि फिल्म में ऋतिक का ट्रिपल रोल होगा। माना जा रहा है कि प्रियंका चोपड़ा की फिल्म में वापसी हो सकती है। 'कृष 4' साल 2026 में सिनेमाघरों का रुख करेगी।