
मैनचेस्टर टेस्ट: भारत का स्कोर 250 के पार पहुंचा, ऐसा रहा पहला दिन
क्या है खबर?
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन के खेल की समाप्ति तक भारतीय क्रिकेट टीम ने 264/4 का स्कोर बनाया है। ओल्ड ट्रैफर्ड के मैदान पर मेहमान टीम की ओर से यशस्वी जायसवाल (58) और साई सुदर्शन (61) ने अर्धशतक लगाए। स्टंप्स की घोषणा तक क्रीज पर फिलहाल रविंद्र जडेजा (19) और शार्दुल ठाकुर (19) बने हुए हैं। आइए पहले दिन के खेल पर एक नजर डालते हैं।
साझेदारी
राहुल और जायसवाल ने दिलाई अच्छी शुरुआत
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को केएल राहुल और जायसवाल ने अच्छी शुरुआत दिलाई। पहले सत्र की समाप्ति तक इस जोड़ी ने बिना कोई विकेट खोए 78 रन बनाए। इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों के खिलाफ डटकर बल्लेबाजी करने वाले राहुल 46 रन बनाकर पहले विकेट के रूप में आउट हुए। भारत को 94 रन के स्कोर पर पहला झटका लगा। क्रिस वोक्स ने राहुल का विकेट चटकाया।
दूसरा सत्र
जायसवाल ने लगाया अर्धशतक, भारत ने दूसरे सत्र में गंवाए 3 विकेट
जायसवाल ने अपने टेस्ट करियर का 12वां अर्धशतक लगाया। वह 107 गेंदों का सामना करते हुए 10 चौकों और 1 छक्के की मदद से 58 रन बनाकर आउट हुए। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने इंग्लैंड के विरुद्ध टेस्ट में अपने 1,000 रन भी पूरे किए। जायसवाल के आउट होने के बाद कप्तान शुभमन गिल बड़ी पारी नहीं खेल सके। वह 23 गेंदों में 12 रन बनाकर आउट हुए। भारत ने 140 रन के स्कोर पर अपना तीसरा विकेट खोया।
सुदर्शन
सुदर्शन और पंत ने पारी को संभाला
नंबर-3 पर बल्लेबाजी के लिए आए साई सुदर्शन ने प्रभावित किया। उन्होंने एक छोर से टिककर बल्लेबाजी की। दूसरे छोर से उन्हें ऋषभ पंत का अच्छा साथ मिला। इस जोड़ी ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 72 रन जोड़े। अच्छी बल्लेबाजी कर रहे पंत चोटिल होकर रिटायर्ड हर्ट हुए। मैदान छोड़ने से पहले पंत 48 गेंदों में 37 रन बनाकर उम्दा बल्लेबाजी कर खेल रहे थे। दूसरे छोर से सुदर्शन ने अपने टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक (61) लगाया।
गेंदबाजी
ऐसी रही इंग्लैंड की गेंदबाजी
ब्रायडन कार्स ने 16 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें उन्होंने 60 रन दिए। वह कोई विकेट नहीं ले सके। इंग्लिश टीम के कप्तान स्टोक्स ने 2 सफलताएं हासिल की। उन्होंने गिल और सुदर्शन के रूप में अहम विकेट चटकाए। लियाम डॉसन के खाते में 1 विकेट आया। उन्होंने जायसवाल को पवेलियन की राह दिखाई। वोक्स ने 1 विकेट चटकाया। जोफ्रा आर्चर कोई विकेट नहीं ले सके। उन्होंने 16 ओवर में 44 रन दिए।