
एंड्रॉयड पर ऐप कैश कैसे साफ करें? यहां जानिए आसान तरीका
क्या है खबर?
एंड्रॉयड फोन जब हम का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं, तो उसमें धीरे-धीरे जंक फाइलें जमा हो जाती हैं। इससे फोन की स्पीड कम हो सकती है और स्टोरेज भरने लगता है, लेकिन अगर समय-समय पर इन ऐप्स का कैश साफ किया जाए, तो फोन फिर से स्मूद और तेज काम करने लगता है। अच्छी बात ये है कि इसके लिए किसी थर्ड-पार्टी ऐप की जरूरत नहीं होती, बस फोन की सेटिंग्स में जाकर इसे आसानी से किया जा सकता है।
#1
सेटिंग्स में जाकर ऐप्स की पहचान करें
कैश साफ करने के लिए सबसे पहले स्मार्टफोन की 'सेटिंग्स' में जाएं। वहां 'ऐप्स' या 'एप्लिकेशन' नाम का सेक्शन मिलेगा, जहां आप फोन में इंस्टॉल सभी ऐप्स देख सकते हैं। इस लिस्ट से उस ऐप को चुनें, जिसका कैश आप हटाना चाहते हैं। ऐप का नाम टैप करने पर उसकी पूरी जानकारी दिखेगी, जैसे कितनी मेमोरी ले रहा है, उसमें कितना कैश जमा है और कितनी स्टोरेज उसने घेर रखी है, वह कब से इस्तेमाल हो रहा है।
#2
कैश साफ करने का सीधा और सुरक्षित तरीका
अब चुने गए ऐप की जानकारी स्क्रीन पर जाकर 'स्टोरेज' ऑप्शन खोलें। यहां आपको 'क्लियर कैश' का बटन दिखेगा, जिस पर टैप करते ही उस ऐप का जमा हुआ कैश डिलीट हो जाएगा। इस प्रक्रिया में सिर्फ अनावश्यक फाइलें हटती हैं। आपका लॉगिन डाटा, ऐप की सेटिंग्स या कोई जरूरी जानकारी नहीं हटेगी, इसलिए इसे नियमित रूप से करने में कोई जोखिम नहीं है। यह तरीका आसान, तेज और बेहद सुरक्षित माना जाता है।
#3
कैश को ऑटोमैटिकली हटाने के विकल्प
अगर आप मैन्युअली कैश साफ करने से बचना चाहते हैं, तो कई फोन में ऑटो-क्लीनिंग फीचर मिलता है। कुछ एंड्रॉयड डिवाइस में बैटरी या स्टोरेज सेटिंग्स में ऐसे टूल दिए जाते हैं, जो तय समय पर या स्टोरेज कम होने पर खुद-ब-खुद कैश हटा देते हैं। इसके अलावा, चाहें तो विश्वसनीय थर्ड पार्टी ऐप्स से भी यह काम करा सकते हैं। इससे आपका फोन बिना मेहनत के तेज और अच्छा चलता रहता है।