Page Loader
अगर ट्रेकिंग करना पसंद है तो उत्तर भारत के इन शानदार पर्यटन स्थलों पर जाएं घूमने

अगर ट्रेकिंग करना पसंद है तो उत्तर भारत के इन शानदार पर्यटन स्थलों पर जाएं घूमने

लेखन अंजली
Mar 08, 2020
06:57 pm

क्या है खबर?

उत्तर भारत के ट्रेंकिंग के लिए प्रसिद्ध पर्यटन स्थल इतने खूबसूरत हैं कि वह 'सोने पर सुहागा' वाली कहावत को सच कर देते हैं। चाहे आप अपने दोस्तों के साथ यात्रा करने जा रहे हों या अकेले ही, उत्तर भारत अपने ट्रेकिंग पर्यटन स्थलों की वजह से हर किसी को अपनी ओर आकर्षित करने में माहिर है। अगर आपको ट्रेकिंग करना पसंद है तो आप उत्तर भारत के इन पर्यटन स्थलों पर घूमने का प्लान बना सकते हैं। आइए जानें।

#1

नाग टिब्बा ट्रेक, उत्तराखंड

नाग टिब्बा ट्रेक उत्तराखंड में स्थित है जो समुद्र की ऊंचाई से 3,022 फीट की ऊंचाई पर स्थित है। यहां पर ट्रेकिंग की शुरुआत देहरादून के गांव पैंतीवरी से होती है जो देहरादून से लगभग 6 घंटे की दूरी पर है। नाग टिब्बा की ऊंची चोटी पर पहुंचने के बाद आप वहां से केदारनाथ शिखर, दून घाटी और और बर्फ से घिरे पहाड़ो को बखूबी देख सकते हैं। यहां आकर आप ट्रेकिंग करके अपनी यात्रा का लुत्फ उठा सकते हैं।

#2

हम्प्टा वैली, हिमाचल प्रदेश

वैसे तो पूरा हिमाचल प्रदेश ही खूूबसूरती से भरपूर है लेकिन अगर आप रोमांच की तलाश में हैं और ट्रेकिंग करना चाहते हैं, तो हिमाचल प्रदेश की हम्प्टा वैली आपकी राह देख रही है। हम्प्टा वैली, लेह-मनाली राजमार्ग पर मनाली से स्पीति वैली ले जाती है। यह देश के बेहतरीन क्रॉसओवर ट्रैक में से एक है। लहौल और कुल्लू की शानदार घाटियों से गुजरने वाला ट्रेक चार दिन का है। चार दिन का ये सफ़र काफी रोमांचक हो सकता है।

#3

गुलमर्ग, जम्मू-कश्मीर

गुलमर्ग जम्मू और कश्मीर का सबसे खूबसूरत हिल स्टेशन है जो बर्फ से ढके पहाड़ों, हरे-भरे घास के मैदान, सदाबहार जंगलों वाली पहाड़ियों और घाटियों से घिरा हुआ है। जम्मू-कश्मीर का यह हिल स्टेशन ऐसा खूबसूरत पर्यटन स्थल है, जहां जाकर आप ट्रेकिंग का असली लुत्फ उठा सकते हैं। प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण होने की वजह से गुलमर्ग को एडवेंचर हब के रूप में भी विकसित किया गया है, क्योंकि यहां इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ स्कीइंग और माउंटेनियरिंग (IISM) स्थित है।

#4

धर्मकोट, हिमाचल प्रदेश

अगर आप हिमालय की वादियों के बीच शांति का एहसास करना चाहते हैं तो आपको धर्मकोट की ओर रुख करना चाहिए। यह एक छोटा-सा पर्यटक स्थल है जहां आप ट्रैकिंग करके अपनी यात्रा को आनंदमय बना सकते हैं। यहां ट्रेकिंग करने पर आपको पॉजिटिव एनर्जी की अनुभूति के साथ-साथ हिमाचल की खूबसूरती का नजारा भी देखने को मिलेगा। बता दें कि धर्मकोट से धौलाधौलाधर पर्वत श्रेणियों और कांगड़ा घाटी का मनोरम दृश्य भी देखा जा सकता है।