Page Loader
हर प्रकार की त्वचा के लिए फायदेमंद है केले से बने ये चार तरह के फेसपैक

हर प्रकार की त्वचा के लिए फायदेमंद है केले से बने ये चार तरह के फेसपैक

लेखन अंजली
Jul 03, 2020
06:45 am

क्या है खबर?

त्वचा का निखार बरकरार रखने यानी खूबसूरत दिखने के लिए लोग कई तरह की सौंदर्य प्रसाधनों और ट्रीटमेंट की भी मदद लेते हैं जो त्वचा को काफी नुकसान पहुंचा सकते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन सबके अलावा केले से बनने वाले फेसपैक का इस्तेमाल करके भी दमकती त्वचा पाई जा सकती है? चलिए फिर त्वचा के प्रकार के अनुसार केले से फेसपैक बनाने के तरीके और उनके फायदों के बारे में जानें।

#1

सभी प्रकार की त्वचा के लिए बेहतरीन है यह फेसपैक

सामग्री: एक केला, एक चम्मच ओट्स और एक चम्मच शहद। बनाने और इस्तेमाल करने का तरीका: सबसे पहले ब्लैंडर में ओट्स और केले को डालकर अच्छे से ब्लेंड कर लें। अब दोनों सामग्रियों को एक कटोरी में निकालकर उसमें शहद मिलाएं। फिर इस मिश्रण को चेहरे पर हल्के हाथों से लगाएं। केले के फेस मास्क के सूखने के बाद चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें। फायदा: यह त्वचा को जवां और चमकदार बनाने में मदद कर सकता है।

#2

यह फेसपैक केवल रूखी त्वचा के लिए उपयोगी है

सामग्री: एक पका हुआ केला, एक बड़ा चम्मच मलाई और थोड़ा सा गुलाब जल। बनाने और इस्तेमाल करने का तरीका: सबसे पहले केले को मैश और मलाई को अच्छे से फेंट लें। अब सभी सामग्रियों को एक कटोरी में डालकर अच्छे से मिलाएं। फिर इस मिश्रण को पूरे चेहरे पर लगाकर आधे घंटे बाद चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें। फायदा: यह चेहरे को मॉइचराइज कर शुष्क त्वचा की समस्या से राहत दिलाने में मदद कर सकता है।

#3

मिश्रित और तैलिय त्वचा वाले कर सकते हैं इस फेसपैक का इस्तेमाल

सामग्री: एक केला, एक चम्मच नींबू का रस, आधा चम्मच पानी और एक चम्मच शहद। बनाने और इस्तेमाल करने का तरीका: पहले केले को ब्लैंडर में मैश कर लें। फिर इसे एक कटोरी में डालकर उसमें नींबू, पानी और शहद को अच्छे से मिलाएं। अब इसे पूरे चेहरे पर हल्के हाथों से लगा लें। अतं में फेस मास्क सूखने के बाद चेहरे को धो लें। फायदा: यह चेहरे के पिगमेंट को कम करके रंग साफ करने में सहायक है।

#4

सभी तरह की त्वचा के लिए फायदेमंद है यह फेसपैक

सामग्री: दो चम्मच ताजे केले का पेस्ट, दो विटामिन-ई की गोली या ऑयल की कुछ बूंदें और शहद (वैकल्पिक)। बनाने और इस्तेमाल करने का तरीका: सभी सामग्रियों को एक कटोरी में डालकर अच्छे से मिला लें। मिश्रण तैयार होने के बाद हल्के हाथों से चेहरे पर लगा लें। करीब 20 मिनट या फेस पैक सूखने के बाद चेहरे को धो लें। फायदा: यह सनबर्न और इंफ्लामेटरी बीमारियों से त्वचा को बचाने में मदद कर सकता है।