Page Loader
त्वचा की समस्याओं के निवारण सहित पाचन क्षमता के लिए फायदेमंद है गेंदे के फूल

त्वचा की समस्याओं के निवारण सहित पाचन क्षमता के लिए फायदेमंद है गेंदे के फूल

लेखन अंजली
Jan 26, 2020
10:17 pm

क्या है खबर?

कई सालों से गेंदे के फूलों का इस्तेमाल औषधि के रूप में किया जा रहा है, क्योंकि यह एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-इंफ्लेमेटरी आदि गुणों से परिपूर्ण हैं। इन गुणों के कारण ही इसे शरीर के लिए एक बेहद लाभकारी जड़ी-बूटी माना जाता है। इतना ही नहीं, यह आपकी त्वचा और खूबसूरती को निखारने में भी लाभकारी है, इसलिए आपको अपने ब्यूटी रेजिमेन में गेंदे के फूल को जरूर शामिल करना चाहिए। तो आइए जानें गेंदा त्वचा के लिए कैसे लाभकारी होता है।

#1

मस्सों की समस्या से निजात पाने का अचूक उपाय

त्वचा संबंधी समस्याओं से निजात पाने के लिए वैसे तो कई असरदार घरेलू उपाय हैं। मगर, मस्सों की समस्या से छुटकारा पाने के लिए गेंदे के फूल का इस्तेमाल एकमात्र सहारा है। इसके लिए बस आपको गेंदे के फूलों की पंखुड़ियों को पीस कर गाढ़ा पेस्ट बनाना होगा और इस पेस्ट को 15 दिनों तक लगातार मस्सों पर लगाना होगा। ऐसा करने से आप जल्द ही मस्सों से छुटकारा पा सकते हैं।

#2

तैलीय त्वचा से निजात दिलाने में अच्छा विकल्प

गेंदे के फूल में ऐसे कई पोषक तत्व पाए जाते हैं जो चेहरे पर जमा हुए एक्सट्रा ऑयल को कम कर सकते हैं। इसके लिए बस आपको एक कप गर्म पानी में गेंदे के फूलों की पंखुड़ियों को 10 मिनट के लिए भिगो कर रखना है, फिर पानी को छानकर रुई से चेहरे को रोजाना साफ करें। दरअसल, यह पानी नैचुरल स्किन टोनर के रूप में काम करता है और झाइयों-झुर्रियों और दाग-धब्बों से राहत देने का काम करता है।

#3

चोट लगने पर हमेशा इस्तेमाल करें गेंदे के फूल

अक्सर चोट लगने पर लोग मार्केट में मिलने वाले लोशन का इस्तेमाल करते हैं, जो त्वचा को नुकसान भी पहुंचाते हैं, लेकिन चोट पर गेंदे के फूल का इस्तेमाल बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है। दरअसल, गेंदे के फूल त्वचा को बिन नुकसान पहुंचाए छोटी-मोट चोट को आसानी से साफ कर सकते हैं। इसका पानी या पेस्ट से चोट के जल्दी ठीक होने और नए टिशूज लाने में मदद करता है और स्किन इंफेक्शन का खतरा भी कम करता है।

#4

पाचन तंत्र को स्वस्थ रखने के लिए सहायक हैं गेंदे के फूल

त्वचा संंबंधी समस्याओं का निवारण करने के साथ-साथ गेंदे के फूल पाचन तंत्र को स्वस्थ रखने में भी सहायक हैं। दरअसल, गेंदे के फूल पाचन तंत्र को मजबूत बनाकर एसिडिटी, कब्ज, दर्द, अपच आदि पेट से जुड़ी समस्याओं को भी दूर करते हैं। इसके लिए बस आपको एक कप पानी को उबालकर उसमें गेंदे के फूलों की पंखुड़ियों को डालना है और पांच मिनट के लिए ढककर रखना है, फिर पानी को छानकर उसका सेवन करना है।