कील-मुहांसों के निशान को गायब करने के लिए असरदार घरेलू उपाय, ऐसे करें इस्तेमाल
हर किसी चाह होती है कि उसके चेहरे पर नैचुरल चमक रहे, जिसके लिए वह तमाम तरह के उपायों का भी इस्तेमाल करते हैं। इन उपायों की सहायता से चेहरे पर जमी मैल-गंदगी तो साफ हो जाती है, पर मुहांसों के निशान टस से मस नहीं होते। अगर आप भी इन मुहांसों के दाग-धब्बों से परेशान हैं तो आज हम आपको कुछ घरेलू उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो जल्द ही इस समस्या से राहत देते हैं।
संतरे के छिलकों के साथ शहद
सामग्री: एक चम्मच संतरे के छिलकों का पाउडर और एक चम्मच शहद। इस्तेमाल करने का तरीका: सबसे पहले एक कटोरी में संतरे के छिल्के का पाउडर और शहद मिलाकर पेस्ट बना लें। फिर इस पेस्ट को प्रभावित जगह पर लगाएं। अब इसे लगाकर सूखने के लिए छोड़ दें और चेहरे को साफ पानी से धो लें। फायदा: इस उपाय के इस्तेमाल से जल्द ही मुंहासों के दाग के साथ पिगमेंटेशन जैसी समस्याएं भी दूर होती हैं।
नारियल का तेल
इस्तेमाल करने का तरीका: एक चम्मच नारियल के तेल को अपनी हथेलियों पर मसल कर चेहरे पर हलके-हलके हाथों से मसाज करके लगाएं। फिर रातभर के लिए तेल को चेहरे पर ही लगा रहने दें। फिर अगली सुबह उठकर चेहरे को साफ पानी से धो लें। फायदा: नारियल के तेल में भरपूर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट्स और विटामिन-ई होता है, जो आपकी त्वचा में स्वस्थ टिश्यू को बनने में मदद करता है।
बेसन के साथ गुलाब जल
सामग्री: एक चम्मच बेसन और आवश्यकतानुसार गुलाब जल। इस्तेमाल करने का तरीका: सबसे पहले एक कटोरी में इन सभी सामग्रियों को डालकर गाढ़ा पेस्ट बना लें। फिर इस पेस्ट को अपने चेहरे, गर्दन और मुंहासे के दाग पर लगाकर थोड़ी देर उसे सूखने दें और जब सूख जाए तो पानी से त्वचा को धो लें। फायदा: यह उपाय मुंहासों के दाग को कम करने का एक अच्छा विकल्प है, इसलिए इस उपाय का इस्तेमाल एक दिन छोड़कर जरूर करें।
टी ट्री ऑयल
सामग्री: तीन-चार बूंद टी ट्री ऑयल और एक चम्मच नारियल का तेल। इस्तेमाल करने का तरीका: हाथ में नारियल तेल के साथ टी ट्री ऑयल लेकर प्रभावित जगह पर लगाएं। फिर रातभर के लिए मिश्रण को चेहरे पर लगा रहने दें और सुबह उठकर चेहरा को पानी से धो लें। फायदा: इस उपाय के इस्तेमाल से न सिर्फ मुंहासों के दाग कम होेते हैं, बल्कि इसमें मौजूद एंटी-मायक्रोबियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण त्वचा पर नमी भी बनाएं रखते हैं।