होली खेलने से पहले इन 5 तरीकों से करें त्वचा की देखभाल, नहीं होगी कोई परेशानी
होली का त्योहार नजदीक आ रहा है। इस दौरान रंगों से खेलना हम सभी को बेहद पसंद होता है। हालांकि, होली खेलने के लिए बाजार से जो रंग खरीदे जाते हैं, उनमें कई जहरीले रसायन होते हैं। यह त्वचा को खराब कर सकते हैं। इस कारण होली में त्वचा की देखभाल के लिए कुछ टिप्स को अपनाना जरूरी होता है। चलिए,फिर इसी से जुड़े 5 टिप्स जानते हैं।
सनस्क्रीन लगाना है बेहद जरूरी
सनस्क्रीन लगाए बिना बाहर निकलना त्वचा की अतिरिक्त समस्याओं को बुलावा देने जैसा हो सकता है। दरअसल, धूप, रसायन युक्त रंग और गंदे पानी के कारण त्वचा खराब हो सकती है। इससे त्वचा के रंग में बदलाव, खुजली और रूखापन हो सकता है। सनस्क्रीन इन समस्याओं से छुटकारा दिलाने में मददगार है। लाभ के लिए होली खेलने से पहले चेहरे, गर्दन, कंधे और हाथों पर अच्छी मात्रा में सनस्क्रीन लगाएं।
प्राकृतिक तेल से शरीर को चिकना करें
होली खेलने से पहले बालों के साथ-साथ त्वचा पर भी तेल लगाना जरूरी होता है। इसकी मदद से त्वचा पर रंग के कारण किसी भी तरह का नकारात्मक प्रभाव नहीं होता है। इसके अलावा यह रंगों के कारण होने वाली त्वचा की एलर्जी से भी राहत दिलाने में मदद करता है। लाभ के लिए होली खेलने से पहले थोड़ा सा नारियल, सरसों, जैतून या बादाम का तेल लगाएं। यह त्वचा को रंगों के दुष्प्रभावों से बचाएंगे।
लिप बाम से होंठों को सुरक्षित रखें
होंठ चेहरे के सबसे संवेदनशील क्षेत्रों में से एक है। इस वजह से होली के हानिकारक रंगों के प्रभाव से होंठों का बचाव करना अत्यंत महत्वपूर्ण होता है। ऐसे में लिप बाम लगाने से आपके होंठ न केवल नम और मुलायम रहेंगे, बल्कि उन पर हानिकारक रंगों के जमने का जोखिम भी कम हो जाएगा। यदि ऐसा न किया जाए, तो इंसान गलती से इन रंगों को निगल भी सकता है।
कानों की सुरक्षा के लिए पेट्रोलियम जेली का करें इस्तेमाल
होंठ की तरह ही कान भी अत्यधिक संवेदनशील क्षेत्र होते हैं, जो बाहरी विषाक्त पदार्थों के संपर्क में आ सकते हैं। इस कारण जब आप होली खेलते हैं, तो उन्हें सुरक्षित रखना महत्वपूर्ण होता है। इसके लिए होली खेलने से पहले कानों के चारों ओर ज्यादा मात्रा में पेट्रोलियम जेली लगाएं। यह कानों पर रंगों को जमने से रोकता है। साथ ही यह कान के अधिक संवेदनशील भागों में गहराई तक रंगों के प्रवेश को भी रोक सकता है।
घाव या खरोंच को अच्छे से ढकें
रंगों के त्योहार में पूरी तरह से रंग-बिरंगे होने से पहले यह सुनिश्चित करें कि आपने अपने घाव या खरोंच को अच्छी तरह से पट्टियों से कवर किया है। दरअसल, घाव या खरोंच हानिकारक रसायनों के संपर्क में आ जाएंगे, तो इससे संक्रमण का खतरा ज्यादा बढ़ सकता है। इसके अलावा कोशिश करें कि होली खेलते वक्त आप पूरी बाजू के कपड़े पहने हो। इससे आपकी त्वचा हानिकारक रंगों से बची रहेगी।