होली के रंगों से ऐसे करें अपनी त्वचा का बचाव, नहीं होगा कोई नुकसान
होली में रंग खेलने में बड़ा मज़ा आता है, लेकिन बाद में त्वचा को जो नुकसान होता है, उसके बारे में कम लोग ही सोचते हैं। अगर रंग खेलने के पहले से ही त्वचा के बचाव पर ध्यान दिया जाए तो बाद में परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। आज हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताने जा रहे हैं, जिनका इस्तेमाल करके आप हानिकारक रंगों से अपनी त्वचा को बचा सकते हैं।
चेहरे पर रगड़ें बर्फ के टुकड़े और लगाएँ तेल
कुछ बर्फ के टुकड़े लेकर एक सूती कपड़े में लपेटें। अब 10-15 मिनट तक उसे अपनी त्वचा पर रगड़ें। ऐसा करने से त्वचा के छिद्र बंद हो जाते हैं। इससे त्वचा के अंदर ख़तरनाक रासायनिक रंग प्रवेश नहीं कर पाते हैं। होली के ख़तरनाक रंगों से त्वचा को बचाने के लिए बेहतर यह है कि आप अपनी पूरी त्वचा पर तेल लगाएँ। इसके लिए आप अरंडी का तेल, बादाम का तेल या नारियल का तेल इस्तेमाल कर सकते हैं।
चेहरे पर लगाएँ सनस्क्रीन
जब भी आप होली खेलने घर से बाहर निकलें, वॉटरप्रूफ सनस्क्रीन लगाना न भूलें। इससे आपकी त्वचा टैन होने से बचाती है, साथ ही ख़तरनाक रंगों का बुरा असर आपकी त्वचा पर नहीं पड़ता है।
साबुन और फेसवॉश की बजाय इस्तेमाल करें फेसपैक
अगर आपका चेहरा रासायनिक रंगों से भरा हुआ हो तो उसे साबुन या फेशवॉश से धोने की कोशिश न करें। इससे त्वचा पर मौजूद प्राकृतिक तैलिय तत्वों को नुकसान होता है और त्वचा रूखी हो जाती है। त्वचा को साफ करने के लिए आप दही, बेसन, चंदन, गुलाब जल और हल्दी जैसी प्राकृतिक चीज़ों को मिलाकर फेसपैक बनाएँ। अब इसे अपने चेहरे पर लगाएँ, इससे त्वचा का प्राकृतिक संतुलन बना रहेगा और कोई नुकसान भी नहीं होगा।
चेहरे का रंग छुड़ाने के लिए इस्तेमाल करें तेल
होली के ख़तरनाक रंग त्वचा पर बुरा दाग छोड़ते हैं। अगर चेहरे पर जिद्दी रंग लगे हैं तो रुई पर थोड़ा जैतून का तेल लगाकर धीरे-धीरे त्वचा से रंगों को हटाएँ। इससे बिना नुकसान के त्वचा के रंग हट जाएँगे।
त्वचा को बनाए रखें नम और ख़ूब पीएँ पानी
होली खेलने के बाद जब रात में सोने जाएँ तो किसी अच्छे मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करें। इससे चेहरे को पर्याप्त नमी मिलती है और आपकी त्वचा हमेशा चमकती रहती है। इसके अलावा पानी त्वचा के लिए बहुत ही फ़ायदेमंद होता है। आप जितना पानी पिएँगे, आपकी त्वचा पर उतना ही निखार आएगा। ऐसा होली के बाद और भी ज़रूरी हो जाता है, क्योंकि होली के रंगों से त्वचा को काफ़ी नुकसान होता है।