बालों को कलर कराने से हो सकते हैं ये 5 प्रमुख नुकसान
बालों को कलर कराने के लिए हानिकारक रसायन युक्त उत्पादों का इस्तेमाल किया जाता है, जिनका बालों पर नकारात्मक असर पड़ सकता है। आप चाहें हेयर सैलून जाकर परमानेंट हेयर डाई करवाएं या ब्लीच, इससे बालों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। इसके कारण आपको एलर्जिक रिएक्शन से लेकर बालों का तेजी से झड़ना आदि समस्याएं हो सकती हैं। आइए जानते हैं कि बालों को कलर कराने से क्या-क्या नुकसान हो सकते हैं।
ज्यादा प्रॉसेसिंग
परमानेंट हेयर डाई में अमोनिया और पेरॉक्साइड रसायन युक्त उत्पादों का इस्तेमाल किया जाता है। अमोनिया से बाल कमजोर होने लगते हैं, जबकि पेरॉक्साइड आपके बालों की प्राकृतिक चमक को खराब कर सकती है। ऐसे में उत्पादों की ज्यादा प्रोसेसिंग बालों के लिए नुकसानदायक है। इससे निपटने के लिए बालों को कटवाएं और बालों को कम से कम डाई करें।
एलर्जिक रिएक्शन
परमानेंट हेयर डाई में पैराफेनिलेनडायमाइन होता है, जो एक सामान्य एलर्जेन है और इससे एलर्जिक रिएक्शन होने की संभावना काफी बढ़ जाती है। जिन लोगों को कॉन्टैक्ट डर्मेटाइटिस है, वे विशेष रूप से एलर्जी के प्रति संवेदनशील होते हैं। एक्जिमा और सोरायसिस जैसी त्वचा की स्थिति वाले लोगों को भी अपने बालों को रंगने के लिए हेयर डाई के इस्तेमाल से बचना चाहिए। एलर्जी होने पर खुजली, त्वचा पर जलन या स्कैल्प, चेहरे और गर्दन पर सूजन आ सकती है।
बालों का रूखा होना
बालों को डाई करने के लिए इस्तेमाल होने वाले कई उत्पादों में अल्कोहल एजेंट मौजूद होते हैं, जो बालों की प्राकृतिक नमी को छीन सकते हैं और उन्हें रूखा बना देते हैं। इसके कारण सिरदर्द जैसी कई समस्याओें का सामना भी करना पड़ सकता है। हालांकि, यह समस्या तभी होती है जब आप अधिक उत्पाद का इस्तेमाल करने लगते हैं। इसलिए बेहतर होगा कि आप कभी-कभी ही अपने बालों पर हेयर डाई करवाएं।
बालों का झड़ना
बालों की डाई या कलर में ऐसे कई रसायनिक तत्व मौजूद होते हैं, जो न सिर्फ बालों को बाहरी रूप से, बल्कि अंदरूनी रूप से भी काफी नुकसान पहुंचा सकते हैं। अगर आप जल्दी-जल्दी बालों को कलर करवाते रहते हैं तो इससे आपके बालों की कोशिकाओं को बहुत ज्यादा नुकसान पहुंचता है। इसकी वजह से बालों की जड़ें कमजोर हो जाती हैं और बाल तेजी से झड़ने लगते हैं।
बालों का सफेद होना
अगर आप अपने बालों को कलर करने के लिए ब्लीच का इस्तेमाल करते हैं तो इससे बालों का प्राकृतिक रंग बहुत प्रभावित होने लगता है। अगर आप कम उम्र में ही बालों पर ब्लीच करवाने लगते हैं तो बाल सफेद होने की प्रक्रिया तेजी से शुरू हो सकती है। दरअसल, ब्लीच के इस्तेमाल से सिर की त्वचा का pH स्तर बिगड़ जाता है और बालों का रंग भी उड़ जाता है, जिसके कारण वे सफेद दिखने लगते हैं।