खूबसूरत हेयरस्टाइल चाहते हैं तो बाल कटाने से पहले न करें ये गलतियां
जहां एक खूबसूरत हेयरस्टाइल आपको स्टाइलिश लुक देता है और लोग आपकी तारीफ करते हैं, वहीं खराब हेयरस्टाइल आपके आत्मविश्वास को कम कर सकता है। अगर स्टाइलिश लुक पाने के लिए आप तरह-तरह के स्टाइल में बाल कटवाना पसंद करते हैं तो आपको कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए ताकि आपका लुक न बिगड़े। आज हम आपको कुछ ऐसी सामान्य गलतियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें लोग बाल कटाने से पहले कर बैठते हैं।
सैलून जाने से पहले कर लें पूरी तैयारी
अगर आप एक अच्छा हेयरस्टाइल चाहते हैं तो आपको सैलून जाने से पहले अपनी तरफ से पूरी तैयारी कर लेनी चाहिए, जैसे कि बाल अच्छी तरह से शैंपू किए होने चाहिए, बालों में शैंपू के साथ-साथ कंडीशनर का इस्तेमाल भी किया जाना चाहिए ताकि वे उलझें नहीं। वास्तव में गंदे बालों के साथ सैलून जाना आपके हेयर ड्रेसर के लिए और आपके बालों के लिए अच्छा नहीं है, खासकर अगर आपको बालों को कटाना और कलर कराना है।
चेहरे के अनुसार कटाएं बाल
बहुत से लोग ऐसे बाल कटा लेते हैं जो उनके चेहरे के आकार के हिसाब से नहीं अच्छे नहीं लगते हैं। दरअसल, एक ही हेयरस्टाइल सबके चेहरे पर अच्छा नहीं लगता है। हो सकता है कि जो हेयरस्टाइल आपके फ्रेंड के लुक को खूबसूरत बना रहा है, वहीं आपके चेहरे की खूबसूरती को कम कर दे। इसलिए हमेशा अपने चेहरे के आकार के अनुसार ही बाल कटाना सुनिश्चित करें।
अपने हेयर ड्रेसर को दें तमाम जानकारियां
किसी भी हेयरस्टाइल में बाल कटाने से पहले इससे जुड़ी तमाम जानकारियां अपने हेयर ड्रेसर को दें, जैसे कि आपके बालों की लंबाई कितनी रखनी है, किस हेयरस्टाइल के बाल कटाने हैं और अगर आप हेयर कलर भी करा रहे हैं तो कौन सा हेयर कलर लगाना है आदि। आधी-अधूरी बातें आपके बालों को बेकार हेयरस्टाइल दे सकती हैं, इसलिए हेयर ड्रेसर को पूरी जानकारी देना आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।
बार-बार सैलून बदलने से बचें
यह सबसे ज्यादा ध्यान में रखने वाली बात है क्योंकि बार-बार सैलून बदलने से हेयर ड्रेसर के लिए ये समझ पाना मुश्किल हो जाता है कि आपके चेहरे पर कैसा हेयरस्टाइल अच्छा लगेगा। एक अच्छा प्रोफेशनल हेयरस्टाइलर ही चुनें क्योंकि कई बार हेयर ड्रेसर का गलत चुनाव भी आपकी हेयरस्टाइल खराब सकता है और आपका पूरा लुक बिगाड़ सकता है। इसलिए जहां तक हो सके अपने बाल एक ही हेयर ड्रेसर से कटाएं।