मुंहासों से छुटकारा पाने के लिए चेहरे पर लगाएं ये 5 जड़ी-बूटियां, होती हैं बेहद असरदार
क्या है खबर?
सर्दी में भी मुंहासे होते हैं, जो खुजली का कारण बनते हैं। इस मौसम में मृत त्वचा रोमछिद्रों में फस जाती है और अतिरिक्त तेल के साथ मिलकर इस समस्या का कारण बनती है।
अगर आपके भी मुंहासे हैं और आप उनसे छुटकारा पाना चाहते हैं तो रसोई में मौजूद इन जड़ी-बूटियों का इस्तेमाल कर सकते हैं।
आप इन जड़ी-बूटियों से फेस पैक बना सकते हैं या इनसे बने त्वचा की देखभाल वाले उत्पादों का इस्तेमाल कर सकते हैं।
#1
एलोवेरा
त्वचा की देखभाल में एलोवेरा का इस्तेमाल जरूर किया जाता है, जिसके जरिए त्वचा हाइड्रेट हो सकती है।
इससे मुंहासों का प्राकृतिक और घरेलू उपचार हो सकता है और रंजकता भी कम हो सकती है।
अगर आप रोजाना चेहरे पर एलोवेरा जेल लगाएंगे, तो आपको मुंहासों के दाग, लालपन और खुजली से राहत मिल जाएगी।
आप इसमें चीनी मिलाकर स्क्रब की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं या इसे ऐसे ही लगा सकते हैं।
#2
हल्दी
हल्दी एक ऐसी जड़ी-बूटी है, जो अपने एंटी-फंगल, एंटी-सेप्टिक और एंटी इंफ्लेमेटरी गुणों के लिए जानी जाती है।
इन सभी गुणों की मदद से यह बैक्टीरिया को खत्म करने और मुंहासों का इलाज करने में सक्षम हो पाती है।
आप कारगर फेस पैक बनाने के लिए इसमें दही, शहद और बेसन मिला सकते हैं। इसे लगाने से न केवल मुंहासे दूर होते हैं, बल्कि उनके दाग भी मिट जाते हैं और त्वचा में प्राकृतिक निखार भी आ जाता है।
#3
विच हेजल
आप मुंहासों को मिटाने के लिए विच हेजल का भी उपयोग कर सकते हैं, जो एक तरह का फूल होता है। आप इस जड़ी-बूटी से बनाए गए टोनर की मदद से मुंहासों का इलाज कर सकते हैं।
विच हेजल अतिरिक्त तेल को हटाने में मदद करता है और मुंहासों के दाग-धब्बों को भी साफ करता है।
रुई में इससे बने टोनर की कुछ बूंदें लेकर अपने चेहरे पर लगाएं और त्वचा में अवशोषित हो जाने दें।
#4
नीम
नीम में शक्तिशाली एंटी-बैक्टीरियल और एंटी इंफ्लेमेटरी गुण मौजूद होते हैं। इनके जरिए मुंहासों का इलाज किया जा सकता है और उनके कारण होने वाली खुजली को शांत किया जा सकता है।
नीम के पत्ते मुंहासे पैदा करने वाले बैक्टीरिया से निपटने, सूजन को कम करने और बंद रोमछिद्रों को साफ करने में मदद कर सकते हैं।
आप नीम में एलोवेरा, गुलाब जल, बेसन और शहद जैसे पदार्थ मिलाकर कारगर फेस मास्क तैयार कर सकते हैं।
#5
तुलसी
तुलसी एक बेहद स्वास्थ्यवर्धक जड़ी बूटी है, जिसे त्वचा की देखभाल के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
तुलसी के पत्तों में कई एंटी इंफ्लेमेटरी और एंटी-बैक्टीरियल गुण मौजूद होते हैं, जो मुंहासों को मिटाने में मदद करते हैं।
आप इस पौधे का इस्तेमाल करके कारगर फेस क्रीम, फेस पैक, स्क्रब और टोनर तैयार कर सकते हैं। इससे बना एसेंशियल ऑयल भी मुंहासों से छुटकारा दिला सकता है।
जानिए त्वचा की देखभाल में तुलसी इस्तेमाल करने के तरीके।