त्वचा पर होने वाले मस्सों से परेशान हैं तो राहत के लिए अपनाएं ये घरेलू नुस्खे
ज्यादातर लोग त्वचा पर निकलने वाले मस्से को नजरअंदाज कर देते हैं, लेकिन ऐसा करना बिल्कुल भी ठीक नहीं है। दरअसल, यह समस्या संक्रमण के कारण होती है और कुछ मस्से संक्रामक हो सकते हैं, जिसके कारण यह अन्य लोगों को भी हो सकते हैं। इस कारण इससे छुटकारा पाने के लिए प्राकृतिक और घरेलू उपचार का विकल्प चुनें। चलिए फिर आज मस्सों से राहत दिलाने वाले 5 घरेलू नुस्खे जानते हैं।
सेब का सिरका
सेब का सिरका एंटी-माइक्रोबियल गुणों से भरपूर होता है, जो त्वचा से मस्सों को हटाने के काम आ सकता है। हालांकि, यह बहुत एसिडिक भी होता है इसलिए त्वचा पर इसके इस्तेमाल से पहले इसे पानी में घोलकर पतला कर लें। इसके बाद इस मिश्रण में रूई का एक छोटा-सा टुकड़ा डुबोएं और फिर इसे धीरे-धीरे मस्सों और उसके आसपास के हिस्सों पर लगाएं। सेब के सिरके से स्वास्थ्य संबंधित ये फायदे भी मिलते हैं।
लहसुन
लहसुन में मौजूद एंटी-माइक्रोबियल गुण त्वचा पर होने वाले मस्सों को कम करने में मदद करता है। लाभ के लिए लहसुन की एक कली को पीसकर उसमें थोड़ा-सा पानी मिलाएं। इसके बाद इस मिश्रण को मस्सों पर लगाएं और फिर उन्हें बैंडेज से ढक दें। आप त्वचा पर लहसुन का रस भी लगा सकते हैं। यह मस्सों को नरम करेगा और इस समस्या से जल्द राहत दिलाने में मदद करेगा।
अनानास
अनानास भी मस्सों से छुटकारा दिलाने में आपकी मदद कर सकता है। दरअसल, यह ब्रोमेलैन नामक प्रोटीन-डाइजेस्टिंग एंजाइम से भरपूर होता है, जो मस्सों को दूर करने में काफी प्रभावी ढंग से काम करता है। जिन लोगों ने इस उपाय को आजमाया है, उन्होंने बताया कि मस्से पर ताजे अनानास का रस या रोजाना ताजा अनानास लगाने से उन्हें मस्सों की समस्या से छुटकारा मिला है। डाइट में अनानास को शामिल करने से ये फायदे मिलते हैं।
एलोवेरा
त्वचा की देखभाल के लिए एलोवेरा काफी फायदेमंद होता है और इसका इस्तेमाल मस्सों के इलाज के लिए भी किया जा सकता है। यह उन बैक्टीरिया से लड़ने में मददगार होता है, जो मस्सों को पैदा करने या उभरने में मदद करते हैं। लाभ के लिए ताजा एलोवेरा पत्ती से उसका जेल निकाल लें और फिर इसे सीधे प्रभावित हिस्से पर लगाएं। बेहतर परिणाम के लिए ऐसा रोजाना दो बार जरूर करें।
केले का छिलका
जब त्वचा से मस्सों को हटाने की बात आती है तो केले के छिलके का इस्तेमाल करना कारगर साबित होता है। लाभ के लिए केले के छिलके का एक टुकड़ा लें और फिर इसे सीधे मस्से पर लगाएं। इसे रात भर के लिए ऐसे ही छोड़ दें। आप इसे रोजाना तब तक आजमा सकते हैं, जब तक कि आपके मस्से प्राकृतिक रूप से गायब न होने लगें। केले के छिलके को फेंकने की बजाय इस तरह इस्तेमाल करें।