Page Loader
अगर चोट लगने पर बहने लगे खून तो इसे रोकने के लिए अपनाएं ये नुस्खे

अगर चोट लगने पर बहने लगे खून तो इसे रोकने के लिए अपनाएं ये नुस्खे

लेखन अंजली
Jul 04, 2024
09:33 am

क्या है खबर?

कटने या चोट लगने पर खून निकलना सामान्य है, लेकिन बहते खून को नजरअंदाज करने से पूरे शरीर पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है क्योंकि उससे आप बैक्टीरिया के संपर्क में आ सकते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे बताते हैं, जो बहते खून को तुरंत रोकने के साथ घाव को जल्दी भरने में मदद कर सकते हैं। हालांकि, अगर चोट ज्यादा लगी है या ज्यादा खून बह रहा है तो आपको हमेशा डॉक्टर के पास जाना चाहिए।

#1

हाथों से दबाव डालें 

अगर आपको कभी घर से बाहर चोट लग जाती है और उससे खून निकलने लगे तो उस पर साफ कपड़े का टुकड़ा रखकर दोनों हाथों से दबाएं। जब तक चोट से खून बहना बंद न हो जाए तब तक लगातार दबाव बनाए रखें। कपड़े को बार-बार हटाकर चोट को न देखें। इस तरीके से खून रूक जाए तो अपने हाथों को हटाने के बाद दबाव बनाए रखने के लिए प्रभावित हिस्से पर हल्दी-तेल लगाकर पट्टी बांधे।

#2

बर्फ का टुकड़ा मलें

शरीर से खून निकलना रोकने के लिए खून का थक्का बनाना आवश्यक होता है। खून का थक्का बनाने में बर्फ का टुकड़ा आपकी मदद कर सकता है। लाभ के लिए बर्फ के टुकड़े को एक सूती कपड़े में लपेटकर अपनी चोट पर कुछ मिनट हल्के हाथों से मलें। इससे तुरंत खून निकलना बंद हो जाएगा। यहां जानिए घर के विभिन्न कामों को आसानी से करने के लिए बर्फ के इस्तेमाल

#3

ताजा एलोवेरा जेल लगाएं 

एलोवेरा जेल में हीलिंग गुण होते हैं, जो घाव को जल्द भरने के साथ ही खून को बहने से रोकने में मदद कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त यह चोट से जुड़े दर्द और सूजन को शांत करने और त्वचा को नमी युक्त बनाए रखने में भी मदद कर सकता है। लाभ के लिए ताजा एलोवेरा की पत्ती से जेल निकालकर प्रभावित जगह पर लगाएं।

#4

दबाव के साथ हल्दी पाउडर लगाएं

हल्दी पाउडर में एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-ऑक्सीडेंट गुणों के साथ-साथ करक्यूमिन नाम का एक खास तत्व होता है, जो चोट से निकलने वाले खून को रोकने और घाव को जल्द भरने में मदद कर सकता है। लाभ के लिए आधी चम्मच हल्दी पाउडर को अपनी चोट पर दबाव के साथ लगाएं। ऐसा करने से खून निकलना तुरंत बंद हो जाएगा और संक्रमण होने का खतरा भी कम हो जाएगा।

#5

टूथपेस्ट का करें इस्तेमाल 

टूथपेस्ट सिर्फ दांतों की सफाई तक ही सीमित नहीं है, बल्कि इसकी मदद से चोट से निकलने वाले खून को भी रोका जा सकता है। लाभ के लिए आपको बस इतना करना है कि अपनी एक उंगली से टूथपेस्ट‍ को चोट वाली जगह पर धीरे-धीरे लगाएं। ऐसा करने से खून निकलना रूक जाएगा और इसके ठंडे प्रभाव से आपकी चोट भी जल्दी ठीक हो जाएगी।