
गर्मियों में बालों की देखभाल के लिए अपनाएं ये टिप्स, बाल रहेंगे मजबूत और स्वस्थ
क्या है खबर?
गर्मी के मौसम में बढ़ते तापमान और नमी का स्तर बालों को नुकसान पहुंचा सकता है। इसके कारण बालों का झड़ना और दोमुंहे बाल जैसी कई समस्याएं हो जाती हैं।
इनसे बचाव के लिए बालों को कटवाने के बजाय मौसम के हिसाब से बालों की देखभाल करें ताकि आपके बाल मजबूत और स्वस्थ बने रहें।
चलिए फिर आज गर्मियों के टिप्स में बालों की देखभाल के 5 असरदार तरीके जानते हैं।
#1
हाइड्रेटिंग शैंपू और कंडीशनर का करें इस्तेमाल
बालों को झड़ने से रोकने के लिए सबसे पहले नहाने से पहले अपने बालों को जरूर सुलझा लें।
इसके अलावा बालों को मॉइस्चराइज और पोषण देने के लिए एक सौम्य हाइड्रेटिंग शैंपू का इस्तेमाल करें। इसके लिए आप शिकाकाई , मोरिंगा और प्याज के तेल से बने शैंपू को चुन सकते हैं।
वहीं फ्रिज और दोमुंहे बालों से बचाव के लिए शैंपू के बाद एक हाइड्रेटिंग कंडीशनर का भी इस्तेमाल जरूर करें।
#2
हेयर मास्क का इस्तेमाल है जरूरी
बालों की समस्या से बचाव के लिए हफ्ते में एक बार बालों को पोषण देने वाले हेयर मास्क का इस्तेमाल जरूरी है।
हेयर मास्क आपके बालों को मजबूत भी करेगा और झड़ने और रूखेपन को भी रोकेगा।
इसके लिए केला, एवोकाडो का गूदा, पुदीना और शहद को मिलाएं और फिर इस मिश्रण को अपने बालों में लगाएं। करीब 30-45 मिनट बाद बालों को पानी से धो लें।
आप गर्मियों में ये हेयर मास्क बनाकर भी लगा सकते हैं।
#3
इस तरह की कंघी का करें इस्तेमाल
गीले बालों में ब्रश करने से बाल टूट जाते हैं, इसलिए बेहतर होगा कि आप हेयर ब्रश का इस्तेमाल न करें।
इसके बजाय आप चौड़े दांतों वाले कंघों का विकल्प चुन सकते हैं। इस तरह की कंघी के इस्तेमाल से बालों की टूटने की समस्या कम हो सकती है।
आप इन्हें गीले बालों पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि ये बालों के बीच से आसानी से निकल जाते हैं।
जानिए इन कंघी में आपके लिए कौन सी बेहतर है।
#4
हेयर सीरम भी है जरूरी
अगर आप अपने बालों को गर्मी और सूरज की हानिकारक किरणों से बचाना चाहते हैं तो हेयर सीरम का इस्तेमाल करें। यह घुंघरालेपन और दोमुंहे बालों की समस्या से बचाव करने में मददगार है।
इसके अलावा यह आपके बालों को स्वस्थ और चमकदार भी बनाता है।
अपने बालों को नमी बनाए रखने में मदद करने के लिए हेयर सीरम को थोड़े सूखे और थोड़े गीले बालों पर लगाएं।
#5
बालों में तेल लगाएं
बालों को डिहाइड्रेशन की समस्या से बचाने और बालों को मजबूत और मॉइस्चराइज करने के लिए हफ्ते में 2 बार अपने बालों में तेल जरूर लगाएं।
बालों में तेल की मालिश करने से स्कैल्प में नमी बरकरार रहती है, साथ ही ब्लड सर्कुलेशन भी ठीक रहता है।
घने बालों के लिए नारियल के तेल में गुड़हल के फूलों का पेस्ट लगाकर इस्तेमाल करें।
बालों को स्वस्थ और खूबसूरत बनाने के लिए गुड़हल का इस्तेमाल इन तरीकों से भी करें।