गर्मियों की छुट्टियों के लिए उत्तर भारत की इन 5 जगहों को चुनें, मिलेगा खूबसूरत अनुभव
अगर आपको लगता है कि गर्मी के मौसम में अच्छा और ठंडा वातावरण सिर्फ दक्षिण भारत में मिल सकता है तो आपको बता दें कि उत्तर भारत में भी कई खूबसूरत जगहें हैं। इन जगहों पर आप अपने बच्चों के साथ गर्मियों की छुट्टियों के दौरान घूमने जा सकते हैं। वहां आपको प्राकृतिक नजारों के साथ रोमांचक गतिविधियां करने का भी मौका मिल सकता है। चलिए फिर उत्तर भारत के खूबसूरत पर्यटन स्थलों के बारे में जानें।
नुब्रा घाटी
लद्दाख के लेह जिले में स्थित नुब्रा घाटी समुद्र तल से 3,000 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है, जो अपने खूबसूरत मठों, सुगंधित बागों और बैक्ट्रियन ऊंटों के लिए लोकप्रिय है। वहां जाकर आप अपने परिवार या दोस्तों के साथ अच्छा समय बिताते हुए ट्रेकिंग, वाइल्डलाइफ वॉचिंग और तरह-तरह की एडवेंचर गतिविधियों का आनंद ले सकते हैं। नुब्रा घाटी के मुख्य आकर्षणों में समस्तानलिंग मठ, यारब त्सो झील, पनामिक गांव, दिस्कित गोम्पा और मैत्रेय बुद्ध शामिल हैं।
नैनीताल
नैनीताल उत्तराखंड के हिमालयन बेल्ट की कुमाऊं पहाड़ियों के मध्य में स्थित है। यह सबसे खूबसूरत पर्यटन स्थलों में से एक है। इसके खूबसूरत परिदृश्य और शांत वातावरण के कारण पर्यटकों के लिए यह जगह स्वर्ग के समान है और वहां के विहंगम दृश्य भी बहुत लोकप्रिय है। इसके अलावा, हरी-भरी पहाड़ियां, ओल्ड कॉटेज और वहां के बाजार आपको अपनी ओर आकर्षित कर सकते हैं। इन बाजारों में लकड़ी से बने कलाकारी वाले सामान मिलते हैं।
स्पीति घाटी
अगर आपको प्राकृतिक नजारे अपनी तरफ आकर्षित करते हैं तो आपके लिए हिमाचल प्रदेश के लाहौल और स्पीति जिले में स्थित स्पीति घाटी घूमना सबसे सही है। वहां के ठंडे रेगिस्तान, बर्फ से ढके पहाड़, घुमावदार सड़कें और घाटियां एक अलग ही अनुभव प्रदान करती हैं। वहां जाकर आप एडवेंचर गतिविधियों का भी लुत्फ उठा सकते हैं। इसके अलावा, चंद्र ताल झील, धनखड़ मठ, कुंजुम दर्रा और धनखड़ झील आदि वहां के लोकप्रिय पर्यटन स्थल है।
फागू
फागू हिमाचल प्रदेश का एक बहुत ही खूबसूरत गांव है, जहां आप अपने शहरी जीवन से कुछ पल की राहत पाकर सुरम्य परिदृश्यों के बीच अपनी छुट्टियों का आनंद ले सकते हैं। यह जगह हमेशा कोहरे में घिरी रहती है इसलिए वहां जाकर आपको ऐसा लगेगा, जैसे कि आप दार्जिलिंग में हैं। इसके अतिरिक्त, वहां की हरियाली और बर्फ से ढके पहाड़ों का नजारा फागू को बेहद रोमांटिक जगह बनाता है।
गुलमर्ग
गुलमर्ग जम्मू और कश्मीर का सबसे खूबसूरत हिल स्टेशन है जो बर्फ से ढके पहाड़ों, हरे-भरे घास के मैदान, सदाबहार जंगलों वाली पहाड़ियों और घाटियों से घिरा हुआ है। यह हिल स्टेशन ऐसा खूबसूरत पर्यटन स्थल है, जहां पर कई तरह की बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग भी की गई है। हनीमून डेस्टिनेशन के अलावा गुलमर्ग को एडवेंचर हब के रूप में भी विकसित किया गया है। वहां इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ स्कीइंग और माउंटेनियरिंग (IISM) स्थित है।