Page Loader
गर्मियों के दौरान बनाकर लगाएं ये हेयर मास्क, स्कैल्प और बालों को मिलेगें अनगिनत फायदे
गर्मियों में लगाएं ये हेयर मास्क, मिलेगें कई फायदे

गर्मियों के दौरान बनाकर लगाएं ये हेयर मास्क, स्कैल्प और बालों को मिलेगें अनगिनत फायदे

लेखन अंजली
May 10, 2022
06:14 pm

क्या है खबर?

गर्मियों के दौरान गर्मी से सिर्फ त्वचा ही प्रभावित नहीं होती बल्कि इसका बालों पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। दरअसल, इस मौसम के दौरान सिर में काफी पसीना आता है, जो स्कैल्प और बालों को कई तरह की समस्याओं से घेर सकता है, फिर चाहें वो अतिरिक्त तैलीय प्रभाव हो या फिर दाने। आइए आज कुछ ऐसे हेयर मास्क बनाने के तरीके जानते हैं, जिनका इस्तेमाल गर्मियों के दौरान करना स्कैल्प और बालों के लिए अच्छा है।

#1

केला और एवोकाडो हेयर मास्क

केला और एवोकाडो का हेयर मास्क बालों को पोषण देने समेत बालों का झड़ना रोकने और बालों के विकास को बढ़ावा देने में मदद कर सकता है। हेयर मास्क बनाने और लगाने का तरीका: सबसे पहले एक ब्लेंडर में एक पका केला, एवोकाडो का गूदा, पुदीने की पत्तियां और शहद डालकर ब्लेंड करें। अब इस मिश्रण को अपने पूरे बालों और स्कैल्प पर लगाएं, फिर 30-45 मिनट के बाद अपने सिर को सामान्य पानी से धो लें।

#2

योगर्ट, शहद और अंडे का हेयर मास्क

योगर्ट, शहद और अंडे का हेयर मास्क आपके बालों को आवश्यक पोषक तत्व प्रदान करेगा और उन्हें स्वस्थ और चमकदार बनाएगा। इसके अतिरिक्त, यह बालों को प्राकृतिक रूप से कंडीशनर करने में सहायक है। हेयर मास्क बनाने और लगाने का तरीका: सबसे पहले एक कटोरी में एक अंडे को थोड़े शहद और योगर्ट के साथ फेंटें, फिर इस मिश्रण को अपने पूरे सिर में लगाएं और 20 मिनट के बाद अपने सिर को माइल्ड शैंपू और पानी से धो लें।

#3

स्ट्रॉबेरी और मेयोनीज का हेयर मास्क

स्ट्रॉबेरी में मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट स्कैल्प को कई तरह के कीटाणुओं से सुरक्षित रखकर हाइड्रेट रखने में सहायक है, जबकि मेयोनीज में मौजूद तेल और अंडे आपके बालों को मजबूत और चमकदार बना सकते हैं। हेयर मास्क बनाने और लगाने का तरीका: सबसे पहले एक कटोरी में कुछ स्ट्रॉबेरी को मैश करें, फिर इसमें थोड़ी मेयोनीज मिलाएं। अब इस मिश्रण को अपने गीले सिर पर लगाएं और 15 मिनट के बाद सिर को सामान्य पानी से धो लें।

#4

एलोवेरा और नारियल के तेल का हेयर मास्क

अगर आपके बाल फ्रिजी और काफी रूखे हैं तो इन्हें ठीक करने में एलोवेरा और नारियल के तेल का हेयर मास्क काफी मदद कर सकता है। हेयर मास्क बनाने और लगाने का तरीका: सबसे पहले एक कटोरी में दो बड़ी चम्मच एलोवेरा जेल और दो बड़ी चम्मच नारियल का तेल मिलाएं और फिर इसे अच्छे से अपने पूरे सिर में लगाएं, फिर एक घंटे के बाद अपने सिर को सामान्य पानी से धो लें।