UP BEd प्रवेश परीक्षा 2020 के लिए ऐसे करें तैयारी, जानें परीक्षा पैटर्न
लखनऊ विश्वविद्यालय (LU) ने उत्तर प्रदेश बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2020 के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। उत्तर प्रदेश के कॉलेजों में BEd पाठ्यक्रम के प्रवेश लेने के इच्छुक उम्मीदवारों को ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करके राज्य स्तर पर आयोजित होने वाली परीक्षा में शामिल होना होगा। अगर आपको अपनी पसंद का कॉलेज चाहिए तो आपको परीक्षा में अच्छा स्कोर करना होगा। परीक्षा का पैटर्न और तैयारी के लिए टिप्स इस लेख से पढ़ें।
क्या है परीक्षा पैटर्न?
इस प्रवेश परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न आएंगे। इस साल भी परीक्षा में निगेटिव मार्किंग की जाएगी। परीक्षा में दो पेपर शामिल होंगे। पहले पेपर में सामान्य ज्ञान और भाषा (हिंदी/अंग्रेजी) के प्रश्न होंगे। दोनों भाग में से 100-100 नंबर के 50-50 प्रश्न पूछे जाएंगे। दूसरे पेपर में जनरल एप्टीट्यूड टेस्ट और विषय योग्यता के प्रश्न होंगे। दोनों भाग में 100-100 नंबर के 50-50 प्रश्न पूछे जाएंगे। दोनों पेपर के लिए तीन-तीन घंटे का समय मिलेगा।
सबसे पहले सिलेबस को देखें और एक सही स्ट्रेजी बनाएं
उम्मीदवारों को प्रवेश परीक्षा की तैयारी शुरू करने से पहले परीक्षा के सिलेबस और परीक्षा पैटर्न को अच्छी तरह से देखना और समझना चाहिए। उसके बाद उन्हें तैयारी की एक ऐसी स्ट्रेटजी बनानी चाहिए, जिससे कि पूरा सिलेबस कवर हो सके। आपको एक सही टाइम टेबल बनाना चाहिए, जिसमें सभी टॉपिक्स को बराबर समय दिया गया हो, हालांकि, ज्यादा नंबर वाले टॉपिक को आप ज्यादा समय दे सकते हैं।
सही किताबों का चुनाव करें
उम्मीदवारों को परीक्षा में अच्छा स्कोर करने के लिए सही किताबों और अच्छे स्टडी मैटेरियल का चुनाव करना बहुत जरुरी है। उम्मीदवारों को प्रत्येक टॉपिक के लिए एक या दो अच्छी रेफरेंस किताबों से पढ़ाई करनी चाहिए। इससे आपकी तैयारी अच्छी होगी।
समय को मैनेज करना सीखें और पिछले साल के प्रश्न पत्र हल करें
किसी भी परीक्षा में अच्छा स्कोर करने के लिए उम्मीदवारों द्वारा समय का सही उपयोग करना बहुत जरुरी है। परीक्षा में प्रश्न अधिक होते हैं और उऩ्हें हल करने के लिए समय कम होता है। इसलिए आपको पढ़ाई करते समय भी समय का सही से उपयोग करना सीखना चाहिए और समझना चाहिए कि परीक्षा में पहले कौन से प्रश्न हल करें। समय मैनेजमेंट के लिए पिछले साल के प्रश्न पत्र करें। इससे परीक्षा पैटर्न का भी पता चलता है।
अभ्यास करें
सभी परीक्षा के लिए अभ्यास बहुत जरुरी है। आपको रोजाना पढ़ी हुई चीजों का अभ्यास करना चाहिए, जिससे कि आप पढ़ी हुई चीजों को नहीं भूलें। आप पिछले साले के पेपर और सैंपल पेपर आदि भी हल कर सकते हैं।