कफील खान की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, सरकार ने कहा- जांच जारी, नहीं दी क्लीन चिट
क्या है खबर?
गोरखपुर के BRD मेडिकल कॉलेज में 60 से अधिक बच्चों की मौत के मामले में डॉक्टर कफील खान की मुश्किलें फिर बढ़ सकती हैं।
उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव स्वास्थ्य शिक्षा रजनीश दुबे ने गुरुवार को कहा कि कफील खान पर गलत खबर प्रसारित करने और सरकारी सेवा में रहते हए प्राइवेट प्रैक्टिस करने के आरोप सही पाए गए हैं और उनके खिलाफ जांच जारी है।
उन्होंने कहा कि कफील खान को क्लीन चिट नहीं दी गई है।
पृष्ठभूमि
क्या है मामला?
10 और 11 अगस्त, 2017 को गोरखपुर के BRD मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन खत्म होने के कारण 63 बच्चों की मौत हो गई थी।
कफील इस अस्पताल में बच्चों के डॉक्टर के तौर पर तैनात थे। योगी आदित्यनाथ के गृह जिले में हुई इस घटना पर विवाद बढ़ने के बाद योगी सरकार ने उन्हें सस्पेंड कर दिया था।
उन पर आरोप थे कि उन्होंने अधिकारियों को जानकारी नहीं दी और इस घटना को रोकने के लिए कोई कदम नहीं उठाए।
बयान
कफील के खिलाफ जारी है जांच- सरकार
प्रमुख सचिव दुबे ने कहा कि कफील खान के खिलाफ अभी भी जांच जारी है और इस पर कोई अंतिम निर्णय नहीं हुआ है। वो गलत तरीके से अपनी क्लीन चिट प्रसारित करवा रहे हैं। कफील खान के खिलाफ सात आरोप हैं, जिनकी जांच जारी है।
उन्होंने कहा कि कफील खुद को निर्दोष होने का प्रचार कर रहे हैं, वो गलत है। वो सरकारी नौकरी करते हुए निजी प्रैक्टिस कर रहे थे।
जांच
कफील के खिलाफ चल रही है सात आरोपों की जांच
दुबे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया की कफील का पक्ष जानने के लिए उन्हें रिपोर्ट भेजी गई थी, लेकिन उन्होंने इसे क्लीन चिट की तरह प्रचारित करना शुरू कर दिया।
उन्होंने कहा कि रिकॉर्ड बताते हैं कि कफील घटना के समय नोडल ऑफिसर थे। नोडल ऑफिसर होने के नाते अपनी जिम्मेदारी निभाने में बरती गई लापरवाही के मामले में आरोपों की जांच जारी है।
इसके समेत कफील पर सात मामलों में विभागीय कार्रवाई चल रही है।
आरोपमुक्त
कई आरोपों से मुक्त घोषित किए गए थे कफील खान
बीते सप्ताह उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव खनिज और भूतत्व विभाग के नेतृत्व में बनी कमेटी ने कफील खान पर लगे आरोपों की जांच रिपोर्ट सौंपी थी।
कफील पर घटना के दिन अपना कर्तव्य नहीं निभाने, लापरवाही और भ्रष्टाचार के आरोप थे।
जांच में पता चला कि कफील ने घटना के समय बच्चों को बचाने की पूरी कोशिश की थी। इस रिपोर्ट में कहा गया कि उन पर लगाए गए आरोपों में कोई सच्चाई नहीं है।
प्रतिक्रिया
आरोपमुक्त होने के बाद कफील बोले- धन्यवाद
आरोपमुक्त होने के बाद कफील ने एक वीडियो शेयर कर कहा कि योगी सरकार ने मान लिया है कि उन्होंने कोई गलती नहीं की।
उन्होंने कहा कि उन्हें विलेन के तौर पर पेश किया गया। उन्होंंने साथ देने के लिए लोगों को धन्यवाद दिया।
यह रिपोर्ट आने के बाद कफील खान ने न्यूजबाइट्स से खास बातचीत में कहा था कि सरकार अपने लोगों को बचाने के लिए उन्हें फंसा रही है। यह इंटरव्यू आप ऊपर देख सकते हैं।