Page Loader
UPPSC PCS प्री परीक्षा का रिजल्ट हुआ जारी, इतने लोग देंगे मेन्स

UPPSC PCS प्री परीक्षा का रिजल्ट हुआ जारी, इतने लोग देंगे मेन्स

Feb 18, 2020
12:49 pm

क्या है खबर?

उत्तर प्रदेश संघ लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने 15 दिसंबर, 2019 को होने वाली PCS और ACF प्री परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। बता दें कि प्री परीक्षा में तीन लाख से भी ज्यादा उम्मीदवार शामिल हुए थे, जिसमें से कुल 6,320 उम्मीदवार पास हुए हैं। अब इन उम्मीदवारों को मेन्स परीक्षा में शामिल होना होगा। आइए जानें कैसे देखें अपना रिजल्ट।

विवरण

दो शिफ्ट में हुई थी परीक्षा

प्री परीक्षा का आयोजन आगरा, प्रयागराज, आजमगढ़, बरेली, बाराबंकी, गोरखपुर, अयोध्या, गाजियाबाद, जौनपुर, झांसी, कानपुर सिटी, लखनऊ, मेरठ, मुरादाबाद, रायबरेली, सीतापुर, वाराणसी, मथुरा और मिर्जापुर में दो शिफ्ट में किया गया था। पहला पेपर पहली शिफ्ट में सुबह 09:30 बजे से दोपहर 11:30 बजे तक हुआ था और दूसरा पेपर दूसरी शिफ्ट में दोपहर 02:30 बजे से शाम 04:30 बजे तक हुआ था। दोनों पेपर 200-200 नंबर के थे।

मेन्स परीक्षा

कितने शिफ्ट में होगी मेन्स परीक्षा

अब प्री परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को अगले चरण यानी मेन्स परीक्षा में शामिल होना होगा। मेन्स परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को साक्षात्कार देना होगा। उसके बाद ही उनकी भर्ती की जाएगी। पहली शिफ्ट सुबह 09:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 02:00 बजे से शाम 05:00 बजे तक चलेगी। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।

जानकारी

क्या है मेन्स परीक्षा पैटर्न?

मेन्स परीक्षा में भी दो पेपर होंगे। पहला पेपर अनिवार्य होगा और दूसरा पेपर ऑप्शनल पेपर होगा। ऑप्शनल पेपर में आपके द्वारा चुने गए विषय का पेपर होगा। पेपर पेन-पेपर मोड में होगा। दोनों पेपर के लिए तीन-तीन घंटे का समय दिया जाएगा।

रिजल्ट

कैसे देखें अपना रिजल्ट?

UPPSC प्री परीक्षा का रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। उसके बाद होम पेज पर रिजल्ट के लिए दिया गया लिंक पर क्लिक करें।अब आपके सामने चयनित उम्मीदवारों की लिस्ट आ जाएगी। इसी प्रकार मेन्स के एडमिट कार्ड के लिए भी सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। अब एडमिट कार्ड के लिए दिया गया लिंक पर क्लिक करें। अब मांगे जा रहे विवरण दर्ज करें। आपका एडमिट कार्ड आपके सामने होगा।