महाराष्ट्र में बढ़े कोरोना वायरस के मामले, मंत्री बोले- हम कम्युनिटी ट्रांसमिशन की तरफ बढ़ रहे
भारत में कोरोना वायरस (COVID-19) के मामले लगातार बढ़ते 271 पहुंच गए है। भारत में महाराष्ट्र में इसके सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं। इसी बीच राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश तोपे ने शनिवार को लोगों से घरों में रहने की अपील करते हुए कहा कि मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ घंटों में 11 नए मामलों के साथ राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 63 हो गई है।
11 में से आठ मरीज विदेश से लौटे
तोपे ने कहा "इन 11 लोगों में आठ विदेश से लौटे थे और तीन लोग उनके संपर्क में आने से संक्रमित हुए थे। अभी तक जितने मामले सामने आए हैं, उनमें से ज्यादातर विदेश से आए लोग हैं।"
भीड़ कम न हुई तो सार्वजनिक यातायात हो सकता है बंद- तोपे
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, "यह इस वजह से फैल रहा है क्योंकि लोग विदेशों से आए हैं। मैं लोगों से अपील करता हूं कि बाहर न निकलें। उन्हें सफाई रखनी चाहिए और सामाजिक मेलजोल कम करना चाहिए।" उन्होंने आगे कहा, "अगर सार्वजनिक यातायात से भीड़ कम नहीं हुई तो इसे बंद करना पड़ेगा। साथ ही हम लोगों के पहचान पत्र देखकर उन्हें सार्वजनिक यातायात इस्तेमाल करने देने पर भी विचार कर रहे हैं।"
कम्युनिटी ट्रांसमिशन की तरफ बढ़ रहा महाराष्ट्र- तोपे
तोपे ने कहा कि मरीजों की बढ़ती संख्या चिंता की विषय है और इस खतरनाक वायरस से बचने के लिए लोगों का सहयोग जरूरी है। उन्होंने कहा, "पहले हम वायरस की स्टेज 2 में थे, लेकिन अब हम स्टेज 3 की तरफ बढ़ रहे हैं।" उन्होंने कहा कि प्राइवेट लैब्स को भी टेस्ट करने की इजाजत देनी चाहिए। इससे रिपोर्ट का इंतजार कम होगा। साथ ही टेस्टिंग सुविधा को बढ़ाने की जरूरत है।
तोपे जिस स्टेज की बात कर रहे हैं वो क्या है?
कोरोना वायरस का संक्रमण कई स्टेज में फैलता है। स्टेज 1 में प्रभावित देशों से आने वाले लोगों में संक्रमण पाया जाता है। स्टेज 2 तब होती है जब लोकल ट्रांसमिशन शुरू होता है यानी विदेश से लौटे संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से उसके परिजन, रिश्तेदार आदि संक्रमित होना शुरू होते हैं। इसमें यह पता होता है कि वायरस कहां से फैल रहा है और उस स्त्रोत के संपर्क में आए लोगों की पहचान आसान होती है।
स्टेज 3 में क्या होता है?
स्टेज 3 तब आती है जब कम्युनिटी ट्रांसमिशन शुरू हो जाता है और एक बड़े इलाके के लोग वायरस से संक्रमित पाए जाते हैं। कम्युनिटी ट्रांसमिशन में कोई ऐसा व्यक्ति भी संक्रमित हो सकता है जो न तो कोरोना वायरस से प्रभावित देश से लौटा है और न ही वह किसी दूसरे कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आया हो। इस स्टेज में यह पता नहीं चलता कि कोई व्यक्ति कहां से संक्रमित हो रहा है।
स्टेज 4 में क्या होता है?
स्टेज 3 के बाद आने वाली स्टेज 4 सबसे खतरनाक है। इटली और स्पेन में फिलहाल यह वायरस स्टेज 3 में है। इटली में 41,000 से ज्यादा और स्पेन में 17,000 से ज्यादा मामले सामने आए हैं। स्टेज 4 में यह वायरस अपनी सबसे खतरनाक स्टेज में होता है और इसका हल निकाल पाना बहुत मुश्किल हो जाता है। चीन में यह वायरस स्टेज 4 में पहुंचा था, जहां कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा 82,000 मामले सामने आए हैं।