अच्छे अंकों के लिए प्रिंसिपल की छात्रों को "सलाह", उत्तर पुस्तिका में 100 रुपये रख देना
उत्तर प्रदेश सरकार ने बोर्ड परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए भले ही कड़े सुरक्षा इंतजाम किए हैं, लेकिन मऊ जिले के एक निजी स्कूल के प्रिंसिपल ने बच्चों को ऐसी सलाह दी कि उसके बाद सरकार के प्रयासों के सार्थक परिणाम आने की उम्मीद करना बेमानी होगा। प्रिंसिपल ने बच्चों को अच्छे अंकों के लिए उत्तर पुस्तिका में 100 रुपये रखने की सलाह दी है। हालांकि, इसका वीडियो वायरल होने के बाद प्रिंसिपल को गिरफ्तार कर लिया गया है।
प्रिंसिपल ने बच्चों को दी यह सलाह
उत्तर प्रदेश में मंगलवार से बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो चुकी है। परीक्षा से पहले प्रिंसिपल प्रवीण माल ने बच्चों को परीक्षा में अच्छे अंकों के लिए अच्छी पढ़ाई करने की जगह नकल करने की सलाह दे दी। स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में प्रिंसिपल ने परिजनों के सामने बच्चों से कहा कि कोई भी प्रश्न न छोड़ें। भले ही आप प्रश्नों का गलत जवाब दें, लेकिन उत्तर पुस्तिका में 100 रुपये रख दें। शिक्षक आंख बंद कर आपको नंबर दे देंगे।
"पिटाई से डरे नहीं, काम पर ध्यान दें"
प्रिंसिपल माल ने आगे कहा कि वह चुनौती दे सकते हैं कि उनका कोई भी छात्र असफल नहीं होगा। परीक्षा में बच्चों को डरने की जरूरत नहीं है। छात्र एक-दूसरे से बात करते हुए उत्तर लिख सकते हैं, लेकिन एक दूसरे को छूए नहीं। उन्होंने आगे कहा कि यदि कोई छात्र नकल करते हुए पकड़ा जाता है और अध्यापक उसको थप्पड़ मार देता है तो उस पर ध्यान न दें और अपना काम करते रहें।
छात्र ने बनाया प्रिंसिपल के उद्बोधन का वीडियो
प्रिंसिपल माल जब बच्चों को संबोधित कर रहे थे तो उसी दौरान वहां बैठे एक छात्र ने अपने मोबाइल से उनके दो मिनट के उद्बोधन का पूरा वीडियो बना लिया। छात्र ने बाद में इस वीडियो को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शिकायत पोर्टल पर शिकायत के साथ अपलोड कर दिया। अधिकारियों ने वीडियो देखने के बाद पुलिस में प्रिंसिपल के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी। इसके बाद पुलिस ने स्कूल पहुंचकर दोषी प्रिंसिपल को गिरफ्तार कर लिया।
यहां देखें वीडियो
परीक्षा में नकल रोकने के लिए सरकार की ओर से किये गए विशेष सुरक्षा इंतजाम
बोर्ड परीक्षा में नकल व धोखाधड़ी को रोकने के लिए सरकार की ओर से विशेष सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। शिक्षा विभाग की ओर से राज्य के 75 जिलों के 7,784 केन्द्रों पर CCTV लगाए हैं और कंट्रोल रूम के जरिए सभी केन्द्रों पर नजर रखी जा रही है। पुलिस ने नकल व धोखाधड़ी कराने वालों की गिरफ्तारी के लिए भी अभियान चलाया है। स्कूलों पर नजर रखने के लिए प्रदेश में करीब दो लाख निरीक्षक नियुक्त किए गए हैं।
सरकार ने शिकायतों के लिए लॉन्च किया टि्वटर हैंडल
बोर्ड परीक्षा में नकल संबंधी शिकायतों के लिए सरकार ने पहली बार टि्वटर हैंडल भी लॉन्च किया है। कोई भी व्यक्ति परीक्षा से संबंधित कोई भी शिकायत इस पर दर्ज करा सकता है। इसी तरह लोग कंट्रोल रूम नंबर, ई-मेल और टोल फ्री नंबर के जरिए भी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। विभाग की ओर से प्रदेश में 938 केन्द्रों को संवेदनशील और 395 केन्द्रों को अति संवेदनशील श्रेणी में रखा है।
उत्तर पुस्तिकाओं में पहले मिल चुके हैं पैसे
प्रिंसिपल की ओर से भले ही छात्रों को इस बार 100 रुपये रखने की सलाह दी गई हो, लेकिन उत्तर पुस्तिका में पहले भी पेपर चेक करने वालों को पैसे मिल चुके हैं। गत वर्ष भी उत्तर पुस्तिकाओं की जांच में 50, 100 और 500 रुपये के नोट मिले थे। कई छात्रों ने तो उत्तर पुस्तिका में मार्मिक अपील भी की थी। एक ने लिखा था, "कृपया पास कर देना नहीं तो शादी नहीं होगी।"