उत्तर प्रदेश में भारी बारिश से बिगड़े हालात, पटना में अस्पताल में घुसा पानी
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश और बिहार के कई इलाकों में भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं।
बिहार में बारिश के कारण लोगों के घरों में पानी घुस गया है और जनजीवन बुरी तरह अस्त-व्यस्त है।
रविवार को भागलपुर में बारिश के कारण दीवार ढ़हने से तीन लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हुए हैं।
पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में शनिवार को बारिश का पानी घुस गया, जिससे मरीजों परेशानी का सामना करना पड़ा।
अनुमान
बिहार में मंगलवार तक भारी बारिश का अनुमान
शुक्रवार से बिहार के कई इलाकों में भारी बारिश हो रही है। इस वजह से स्कूल, कॉलेज बंद कर दिए गए हैं और यातायात पर बुरा असर पड़ा है।
बारिश के कारण पानी भरने से कम से कम 13 ट्रेनों को रद्द किया गया और कई ट्रेनों का रास्ता बदला गया है।
पटना में मंगलवार तक भारी बारिश का अनुमान बताया गया है, जिस कारण सभी स्कूलों को मंगलवार तक बंद कर दिया गया है।
ट्विटर पोस्ट
लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाती NDRF की टीम
Patna: National Disaster Response Force (NDRF) teams deployed in the city rescue locals and animals stuck in Rajendra Nagar. #patnaflood https://t.co/5Plyr76GzD pic.twitter.com/iEFoaQHf8o
— ANI (@ANI) September 29, 2019
तैयारी
बिहार के 15 जिलों में रेड अलर्ट
बिहार में गंगा-गंडक जैसी प्रमुख नदियों का जलस्तर खतरे के निशान की तरफ बढ़ रहा है।
राज्य के 15 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को आला अधिकारियों के साथ बैठक कर हालात जाने और आपदा प्रबंधन विभाग को तैयार रहने के निर्देश दिए हैं।
जलभराव से प्रभावित इलाकों में NDRF की 18 टीमें तैनात की गई हैं, जो लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा रही है।
उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश में भारी नुकसान
NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले चार दिनों से उत्तत प्रदेश में हो रही भारी बारिश के कारण कम से कम 73 लोगों की मौत हो गई है।
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में सामान्य से 1700 प्रतिशत बारिश हो हुई है।
राज्य सरकार ने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है। शुक्रवार को राज्य में 44 और शनिवार को 26 लोगों की मौत हुई।