Page Loader
पहली बार भारत दौरे पर आएंगे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, व्हाइट हाउस ने लगाई मुहर

पहली बार भारत दौरे पर आएंगे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, व्हाइट हाउस ने लगाई मुहर

Feb 11, 2020
10:57 am

क्या है खबर?

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 24-25 फरवरी को भारत के दो दिवसीय दौरे पर आएंगे। व्हाइट हाउस ने बयान जारी कर उनके दौरे को लेकर चल रहे असमंजस को खत्म कर दिया है। खास बात यह रहेगी कि दौरे पर उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप भी उनके साथ रहेंगी। ट्रंप का भारत दौरा कई कारणों से महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इस दौरान ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच कई व्यापार और रक्षा समझौते होने की उम्मीद लगाई जा रही है।

बयान

व्हाइट हाउस ने ट्वीट के जरिए की दौरे की आधिकारिक घोषणा

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव स्टेफनी ग्रिशम ने कहा कि गत सप्ताह के अंत में एक फोन कॉल के जरिए राष्ट्रपति ट्रंप और प्रधानमंत्री मोदी ने यात्रा पर सहमति व्यक्त की थी। ऐसे में राष्ट्रपति ट्रंप अपनी पत्नी मेलानिया ट्रंप के साथ 24-25 फरवरी को भारत के दो दिवसीय दौरे पर जाएंगे। उन्होंने कहा कि यह दौरा अमेरिका-भारत की रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करेगा तथा दोनों देशों के लोगों के बीच मजबूत संबंधों को दुनिया के सामने उजागर करेगा।

अहमदाबाद दौरा

राष्ट्रपति ट्रंप अहमदाबाद का भी करेंगे दौरा

भारत यात्रा के दौरान राष्ट्रपति ट्रंप प्रधानमंत्री मोदी के गृहनगर अहमदाबाद का भी दौरा करेंगे। व्हाइट हाउस ने इसको लेकर भी आधिकारिक पुष्टि की है। व्हाइट हाउस के बयान में कहा गया है कि राष्ट्रपति ट्रंप महात्मा गांधी के जीवन और भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के नेतृत्व में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले शहर अहमदाबाद व दिल्ली का दौरा करेंगे। ट्रंप आगरा स्थित ताजमहल का दीदार करने भी जा सकते हैं।

तैयारी

ट्रंप का शानदार स्वागत करने की तैयारी में भारत

भारत की ओर से राष्ट्रपति ट्रंप का शानदार स्वागत करने की तैयारी की जा रही है। माना जा रहा है कि ह्यूस्टन में जिस तरह प्रधानमंत्री मोदी के लिए 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम आयोजित किया गया था, ठीक वैसा ही कार्यक्रम डोनाल्ड ट्रंप के लिए भी आयोजित किया जा सकता है। इस कार्यक्रम के अहमदाबाद में आयोजित किए जाने की उम्मीद है। हालांकि, अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। इस इवेंट में प्रधानमंत्री मोदी भी शामिल हो सकते हैं।

अहमियत

कई समझौतों को लेकर अहम साबित हो सकता है यह दौरा

राष्ट्रपति ट्रंप का यह दौरा कई समझौतों को लेकर अहम साबित हो सकता है। अमेरिका में साल के अंत में राष्ट्रपति चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में ट्रंप कई तरह के व्यापारिक और रक्षा समझौते कर सकते हैं। भारत जहां स्टील और एल्युमीनियम उत्पादों का निर्यात बढ़ाने के लिए अमेरिका द्वारा बढ़ाए गए टैक्स को कम करने की मांग कर रहा है, वहीं अमेरिका अपने फार्म, डेयरी उत्पाद और चिकित्सा उपकरणों की भारत में अधिक पहुंच चाहता है।

रक्षा सौदे

कई रक्षा समझौते होने की भी है संभावना

राष्ट्रपति ट्रंप की प्रधानमंत्री मोदी से होने वाली बैठक के दौरान कई रक्षा समझौते होने की भी उम्मीद है। दोनों देशों के बीच लंबे समय से जेट लड़ाकू विमानों पर चर्चा चल रही है। लॉकहीड मार्टिन ने अपने सभी F-16 निर्माण बेस को भारत में स्थानांतरित करने का प्रस्ताव दिया है। यदि इसे मंजूरी मिलती है तो भारत भी F-16 विमान को अपने रक्षा बल में शामिल करने की योजना बना सकता है। यह महत्वपूर्ण समझौता हो सकता है।

तैयारी

राष्ट्रपति ट्रंप के भारत दौर के लिए लंबे समय से चल रही थी तैयारी

राष्ट्रपति ट्रंप के भारत दौरे को लेकर लंबे समय से तैयारी चल रही थी। ह्यूस्टन में आयोजित 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने ट्रंप को परिवार सहित भारत आने का निमंत्रण दिया था। उन्होंने कहा था कि इससे दोनों देशों के साझा सपनों को एक नई ऊंचाई मिलेगी। उसके बाद में विदेश मंत्री एस जयशंकर और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने व्हाइट हाउस में ट्रंप से निजी मुलाकात में उन्हें औपचारिक न्योता दिया था।