'खतरों के खिलाड़ी 11' के लिए सबसे अधिक फीस लेने वाले प्रतिभागी बने राहुल वैद्य- रिपोर्ट
राहुल वैद्य मौजूदा दौर के चर्चित गायक हैं और उन्होंने अपनी सुरीली आवाज से सभी को प्रभावित किया है। इस साल वह रियलिटी शो 'बिग बॉस 14' में नजर आए थे। अब काफी समय से स्टंट पर आधारित रियलिटी टीवी शो 'खतरों के खिलाड़ी 11' में उनके शामिल होने की खबरें सामने आ रही हैं। खबरों की मानें तो राहुल 'खतरों के खिलाड़ी 11' के लिए सबसे अधिक फीस लेने वाले प्रतिभागी बन गए हैं।
प्रत्येक एपिसोड के लिए 12-15 लाख रुपये किया जाएगा भुगतान
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, राहुल 'खतरों के खिलाड़ी' के आगामी सीजन के सबसे अधिक फीस लेने वाले प्रतिभागी हैं। गायक राहुल को प्रत्येक एपिसोड के लिए करीब 12 से 15 लाख रुपये भुगतान किया जा रहा है। राहुल इस शो का हिस्सा होने को लेकर निश्चित नहीं थे। उन्हें उनकी गर्लफ्रेंड दिशा परमार के साथ 'नच बलिए' के आगामी सीजन का ऑफर भी मिला था, जिसे उन्होंने ठुकरा दिया था।
राहुल गर्लफ्रेंड दिशा से करने वाले हैं शादी
राहुल ने दिशा के साथ शादी करने के लिए 'नए बलिए' के आगामी सीजन के ऑफर को अस्वीकार किया था। इसके बाद देश में बढ़ते कोरोना के मामलों के बाद राहुल की शादी की प्लानिंग को फिलहाल पोस्टपोन किया गया है। इसलिए अब राहुल 'खतरों के खिलाड़ी 11' में नजर आ सकते हैं। बता दें कि 'बिग बॉस 14' के सेट पर राहुल ने दिशा को शादी के लिए प्रपोज किया था। राहुल इस शो के रनर अप रह थे।
ये कलाकार भी हो सकते हैं शो का हिस्सा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रियलिटी शो 'बिग बॉस 14' के प्रतिभागी रहे अभिनव शुक्ला और निक्की तंबोली भी 'खतरों के खिलाड़ी' के आगामी सीजन में नजर आएंगी। इनके अलावा गायिका आस्था गिल, 'नागिन' फेम अर्जुन बिजलानी, सौरभ राज जैन और उर्वशी ढोलकिया इस रियलिटी शो की शोभा बढ़ाते हुए दिखने वाली हैं। दिव्यांका त्रिपाठी, सनाया ईरानी और वरुण सूद भी इस शो का हिस्सा हो सकते हैं। शो के इस सीजन को लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं।
अगले महीने शुरू होगी 'खतरों के खिलाड़ी 11' की शूटिंग
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'खतरों के खिलाड़ी 11' की शूटिंग दक्षिण अफ्रीका में अगले महीने से शुरू हो जाएगी। बताया जा रहा है कि सभी प्रतिभागी मई के पहले सप्ताह में दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना हो जाएंगे।यह छठी बार है जब इस रियलिटी शो की शूटिंग दक्षिण अफ्रीका के केप टाउन में की जाएगी। दिग्गज फिल्म निर्माता रोहित शेट्टी फिर से इस स्टंट पर आधारित शो को होस्ट करते नजर आने वाले हैं।