मुंबई के शिवाजी पार्क में 20 बेड वाले कोविड ICU बनाने में मदद करेंगे अजय देवगन
क्या है खबर?
बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अजय देवगन किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। अपने अभिनय और दमदार एक्शन से फिल्म जगत में उन्होंने विशेष पहचान बनाई है।
एक्टिंग के अलावा अजय सामाजिक गतिविधियों में भी सक्रिय रहते हैं। अब जानकारी सामने आ रही है कि मौजूदा महामारी के हालात में अभिनेता अजय मुंबई के शिवाजी पार्क में 20 बेड वाले कोविड ICU बनाने में सहायता करेंगे।
हाल में कई बॉलीवुड कलाकारों को मदद करते हुए देखा गया है।
जानकारी
अजय ने साथी कलाकारों के साथ मिलकर BMC को डोनेट की राशि
देश में कोरोना वायरस की महामारी के चरम पर पहुंचने के बाद अस्पतालों में ICU बेड्स की किल्लत होने लगी है। ऐसे में अजय ने एक अनूठी पहली की है।
अजय ने बॉलीवुड के साथी कलाकारों के साथ मिलकर बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) को एक करोड़ रुपये की सहायता राशि प्रदान की है।
बताया जा रहा है कि इन पैसों से मुंबई के शिवाजी पार्क में 20 बेड वाले कोविड ICU बनाने में मदद मिलेगी।
सूचना
कोविड ICU की निगरानी पीडी हिंदुजा अस्पताल के डॉक्टर्स करेंगे
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह रकम BMC को अजय देवगन के NY फाउंडेशन ने दान में दी है।
इस कोविड ICU में तमाम तरह की स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। इसमें पैरा-मॉनिटर, वेंटिलेटर, ऑक्सीजन सपोर्ट जैसी व्यवस्थाएं उपलब्ध होंगी।
इस कोविड ICU की निगरानी पीडी हिंदुजा अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा की जाएगी, जो शिवाजी पार्क से कुछ दूरी पर स्थित है।
हिंदुजा अस्पताल प्रबंधन द्वारा भोजन, चिकित्सा और मैनपावर उपलब्ध करवाया जाएगा।
जानकारी
स्थानीय पार्षद विशाखा राउत ने की पुष्टि
स्थानीय पार्षद विशाखा राउत ने इस बात की पुष्टि की है कि अजय ने अस्थायी ICU बेड्स बनाने में मदद की है। अजय की इस पहल की लोग तारीफ कर रहे हैं।
वर्कफ्रंट
इन फिल्मों में नजर आएंगे अजय
'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' को लेकर अभिनेता अजय चर्चा में बने हुए हैं।
यह फिल्म 1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान भुज एयरपोर्ट पर तैनात वायुसेना के स्क्वाड्रन लीडर विजय कर्णिक के जीवन पर आधारित है।
इसके अलावा अजय स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म 'मैदान' में भी दिखेंगे। इसमें वह एक फुटबॉल कोच की भूमिका निभाएंगे।
इसके अलावा 'सूर्यवंशी', 'RRR', 'गंगूबाई काठियावाड़ी', 'कैथी' और 'रेड 2' में भी वह अभिनय करते नजर आएंगे।
मदद
कई कलाकार मदद के लिए आए आगे
कोरोना मरीजों के लिए अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना ने 100 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स दान किए हैं। टीवी कलाकार गुरमीत चौधरी ने भी 1000 अस्पताल बेड्स बनाने का ऐलान किया है।
सलमान खान भी फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए खाने के पैकेट्स वितरित करते दिखे हैं।
भूमि पेडनेकर, प्रियंका चोपड़ा, कैटरीना कैफ, विक्की कौशल और आलिया भट्ट जैसे कलााकर भी अपने स्तर से मदद में लगे हैं। बीते दिन प्रियंका ने अमेरिकी राष्ट्रपित से भारत को वैक्सीन भेजने का अनुरोध किया था।
कोरोना वायरस
देश में कोरोना वायरस की स्थिति
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमण के 3,62,757 नए मामले सामने आए और 3,285 मरीजों की मौत हुई।
भारत दुनिया का चौथा देश बन गया है, जहां इस महामारी के कारण दो लाख से अधिक लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। अब तक 2,01,165 लोग इस महामारी में मर चुके हैं।
नए मामलों की बात करें तो महाराष्ट्र में बीते दिन 66,358 लोगों को संक्रमित पाया गया है। देश में हालात चिंताजनक बने हुए हैं।