कोरोना वायरस: पंजाब में मंगलवार को 100 मौतें, इस साल एक दिन में सबसे अधिक
पंजाब में कोरोना वायरस का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है और मंगलवार को यहां संक्रमण के 5,932 नए मामले सामने आए और 100 मरीजों की मौत हुई। इस साल यह पहली बार है जब पंजाब में कोरोना की वजह से एक दिन में 100 मौतें हुई हैं। एक दिन में सबसे अधिक मौतें पिछले साल 2 सितंबर को दर्ज की गई थीं। इस दिन राज्य में 106 लोगों की मौत हुई थी।
अमृतसर में सबसे अधिक 17 मौतें
बीते दिन हुई 100 मौतों में से सबसे अधिक 17 मौतें अमृतसर में हुईं, वहीं लुधियाना में 13 मरीजों को कोरोना वायरस के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी। मोहाली के SAS नगर (मोहाली) में 11, पटियाला में नौ, बठिंडा और होशियारपुर में सात-सात, फजिल्का और जालंघर में छह-छह, फिरोजपुर में पांच, कपूरथला और SAS नगर में चार-चार, मुक्तसर और तरनतारन में तीन-तीन, फरीदकोट में दो और बरनाला, मंसा और पठानकोट में एक-एक मौत हुई।
पिछले पांच दिन में हुई 442 मरीजों की मौत
राज्य में क्या स्थिति है, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पिछले पांच दिन में राज्य में 442 लोगों की कोरोना वायरस से मौत हो चुकी है। पंजाब की प्रति 100 मामलों पर अभी 2.45 प्रतिशत मृत्यु दर है जो कि 1.12 प्रतिशत की राष्ट्रीय औसत से कम है। राज्य में अभी तक कुल 8,630 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 3,51,282 लोगों को संक्रमित पाया जा चुका है।
83 मरीजों की स्थिति नाजुक, 677 ऑक्सीजन सपोर्ट पर
पंजाब में अभी कुल 51,936 सक्रिय मामले हैं। इनमें से 83 मरीजों की हालत बेहद नाजुक है और वे वेंटीलेटर पर हैं। वहीं 677 ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं। मामलों को काबू में करने के लिए राज्य में वीकेंड लॉकडाउन भी जारी है।
सबसे पहले पंजाब में सुनाई दी थी दूसरी लहर की धमक
बता दें कि पंजाब महाराष्ट्र और गुजरात के साथ उन शुरूआती राज्यों में शामिल था जहां कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ने सबसे पहले दस्तक दी। इन राज्यों में मध्य फरवरी से मामले बढ़ने लग गए थे और अभी भी बढ़ रहे हैं। इनके बाद बाकी राज्यों में भी मामले तेजी से बढ़ने लगे और इस वृद्धि ने दूसरी लहर का रूप ले लिया जो पहली लहर से बहुत अधिक घातक है और देश की स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई है।
देश में अभी महामारी की कैसी स्थिति?
देश में बीते दिन देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमण के 3,60,960 नए मामले सामने आए और 3,293 मरीजों की मौत हुई। ये देश में एक दिन में सामने आए सबसे ज्यादा मामले और मौतें हैं। इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 1,79,97,267 हो गई है। इनमें से 2,01,187 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। सक्रिय मामलों की संख्या 29 लाख के आंकड़े को पार करके 29,78,709 हो गई है।