
भीषण गर्मी और उमस ने छुड़ाए पसीने, जानिए आज कैसा रहेगा मौसम
क्या है खबर?
देशभर में मौसम के अलग-अलग रंग देखने को मिल रहे हैं। कहीं भीषण गर्मी पसीने छुड़ा रही है तो कहीं बादलों की गड़गड़ाहट और बिजली की चमक डरा रही है।
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने पश्चिमी विक्षोभ, चक्रवाती हवाओं और मानसून पूर्व की गतिविधियों के चलते आज कई राज्यों में बारिश, आंधी और बिजली चमकने की संभावना जताई है।
इसके साथ ही कुछ राज्यों में भीषण गर्मी और लू का प्रकोप जारी रहेगा।
तापमान
उत्तर प्रदेश में तापमान 45 डिग्री के पार
उत्तर प्रदेश के पश्चिमी इलाकों में भीषण गर्मी का दौर जारी है। शनिवार को झांसी सबसे ज्यादा गर्म जिला रहा और पारा 45.4 डिग्री चला गया।
इसके अलावा बांदा, हमीरपुर, चुर्क और उरई में भी गर्मी ने लोगों को बेहाल कर दिया है।
पूर्वी हिस्सों में आज गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश और 40-50 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है। इस सप्ताह कहीं-कहीं बारिश के आसार हैं, लेकिन तापमान पर कोई खास असर पड़ेगा।
कहर
इन राज्यों में गर्मी का कहर
राजस्थान में गर्मी ने प्रचंड़ रूप ले लिया है और मौसम विभाग ने आज कई इलाकों में लू चलने का अलर्ट जारी किया है।
इस दौरान अधिकतम तापमान 42-45 डिग्री के बीच रह सकता है। कुछ पश्चिमी हिस्सों में धूल भरी आंधी की संभावना है, लेकिन बारिश की संभावना कम है।
मध्य प्रदेश के कई इलाकों में आज लू चलने की चेतावनी है, लेकिन कुछ जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश होने के आसार हैं।
चेतावनी
इस राज्य में भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग ने बिहार में 19-22 मई तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इस दौरान बादल गरजने के साथ बिजली गिरने और 30-50 किमी/घंटा की तेज हवा चल सकती है।
उत्तरी और पूर्वी बिहार में मानसून पूर्व की गतिविधियां भी तेज होंगी। इस दौरान अधिकतम तापमान 34-36 डिग्री के बीच रहेगा, लेकिन बारिश के कारण उमस बढ़ सकती है।
पंजाब और हरियाणा में भी आंधी और हल्की बारिश होने से गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है।
राहत
दिल्लीवासियों को आज मिल सकती है राहत
सूरज की तपिश से दिल्लीवासी बेहाल हो रहे हैं। आज राजधानी समेत इसके आस-पास के इलाकों में आंशिक रूप से बादल छाए रहने गर्मी और उमस से राहत मिलेगी।
IMD के अनुसार, इस दौरान 40-50 किमी/घंटा की रफ्तार से धूल भरी आंधी चलने और हल्की बारिश होने की संभावना है।
दिल्ली में अधिकतम तापमान 39 और न्यूनतम 27 डिग्री रहने का अनुमान है। अगले 5 दिनों बारिश होने के आसार हैं, जिससे तापमान में उतार-चढ़ाव दिखाई देगा।
पहाड़ी राज्य
पहाड़ी राज्यों में ऐसा रहेगा मौसम
पिछले कुछ दिनों से पहाड़ से लेकर मैदान तक कई हिस्सों में बारिश का सिलसिला जारी रहने से उत्तराखंड में मौसम ने करवट ली है।
प्रदेश में आज उत्तरकाशी, चमोली समेत 5 जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश और अंधड़ का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। अगले 2 दिनों तक पर्वतीय इलाकों में बिजली गिरने, ओलावृष्टि और तेज हवा चलने के आसार हैं।
जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में भी कुछ स्थानों पर गरज के साथ बौछारें पड़ने का पूर्वानुमान है।