
बढ़ते तापमान के बीच बारिश की फुहारों से मिली राहत, आज भी अंधड़ का अलर्ट
क्या है खबर?
देशभर में भीषण गर्मी पड़ रही है, लेकिन कुछ राज्यों में अंधड़-बारिश के कारण मौसम का मिजाज बदल गया है।
दिल्ली, उत्तर प्रदेश समेत कुछ राज्यों में तेज हवाओं के साथ हो रही बूंदाबांदी और हल्की बारिश से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है।
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अगले 5 दिनों के दौरान पूर्वोत्तर और पूर्वी भारत में गरज, बिजली और तेज हवाओं (40-50 किमी/घंटा) के साथ छिटपुट और कहीं हल्की/मध्यम बारिश की संभावना जताई है।
राहत
दिल्लीवासियों को मिली गर्मी से राहत
दिल्ली NCR में शुक्रवार (18 अप्रैल) से ही मौसम बिगड़ गया। इस दौरान दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद और गुड़गांव समेत कई इलाकों में हल्की बारिश और 60 किमी/घंटा की रफ्तार से धूल भरी हवा चली।
इससे अधिकतम तापमान 40 डिग्री से गिरकर 38 डिग्री पर पहुंच गया।
IMD के अनुसार, आज भी राजधानी में बादल छाए रहने के साथ हल्की बारिश और गरज के साथ 30-50 किमी/घंटा की गति से हवाएं चलेंगी। इससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिल सकेगी।
बर्फबारी
पहाड़ों पर भारी बारिश-बर्फबारी का अलर्ट
पहाड़ी इलाकों के मौसम का हाल देखें तो आज जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में भारी बारिश या बर्फबारी की संभावना है।
जम्मू में भारी बारिश और तूफान का अलर्ट जारी किया गया है। हिमाचल प्रदेश के शिमला, कुल्लू और लाहौल स्पीति में तेज हवाओं के साथ ही बारिश होने के आसार हैं।
दूसरी तरफ उत्तराखंड में उत्तरकाशी, नैनीताल, चमोली, अल्मोड़ा और देहरादून में 50-60 किमी/घंटा की रफ्तार से हवा चलने की स्थिति बनी हुई है।
तापमान
राजस्थान में आज कैसा रहेगा मौसम?
राजस्थान में भीषण गर्मी से लोगों का जीना मुहाल हो रहा है। यहां शुक्रवार को कई स्थानों पर अधिकतम तापमान 45 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया।
जोधपुर, बीकानेर, जयपुर, भरतपुर, अजमेर, कोटा संभाग में लू के कारण भारी उमस का सामना करना पड़ा।
IMD के अनुसार, आज कुछ इलाकों में 30-40 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है। कुछ जगह बिजली चमकने के साथ हल्की बारिश होने के भी आसार हैं, जो गर्मी से कुछ राहत देगी।
चेतावनी
यहां बारिश के साथ गिरेंगे ओले
मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश में 20 अप्रैल तक तेज आंधी, बारिश और ओलावृष्टि के संकेत दिए हैं। प्रदेश के 45 जिलों में खराब मौसम को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।
पश्चिमी क्षेत्र में 50-70 किमी/घंटा की गति से हवा चलेगी, जबकि पूर्वी इलाकों में 40-50 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज झोंकेदार हवा चलने का अनुमान है।
बिहार के कई इलाकों में बादल छाए रहने की संभावना जताई गई है। यहां अधिकतम तापमान 35-38 डिग्री तक रह सकता है।