
हैदराबाद में बम विस्फोट की साजिश नाकाम, IS से जुड़े 2 संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार
क्या है खबर?
तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में बम विस्फोट की साजिश को नाकाम कर दिया गया है। इसे आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (IS) अंजाम देने की योजना बना रहा था।
साजिश को तेलंगाना पुलिस ने आंध्र प्रदेश पुलिस के साथ मिलकर असफल बनाया है, जिसमें 2 संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है।
एक आतंकी सिराज उर रहमान (29) है, जो विजयनगरम से और दूसरे आतंकी सैय्यद समीर (28) को हैदराबाद से गिरफ्तार किया गया है। दोनों से पूछताछ जारी है।
आतंक
IS से जुड़े हैं तार
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों आतंकी संदिग्ध तौर पर IS से जुड़े हैं।
सिराज ने योजना के तहत विजयरनगरम से विस्फोटक सामग्री खरीदी थी।
दोनों को हैदराबाद में विस्फोट करने के लिए सऊदी अरब स्थित IS मॉड्यूल से निर्देश मिले थे। संयुक्त अभियान में तेलंगाना काउंटर इंटेलिजेंस और आंध्र प्रदेश इंटेलिजेंस शामिल थे।
संदिग्धों के पास से अमोनिया, सल्फर और एल्युमीनियम पाउडर बरामद हुआ है। ये लोगों को डराने के लिए नकली धमाका करना चाहते थे।
सुरक्षा
पहलगाम आतंकी हमले के बाद सुरक्षा बढ़ी
22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 26 पर्यटकों को पाकिस्तानी आतंकियों ने गोली मार दी थी, जिसके बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव देखने को मिला था।
इसके बाद से पुलिस काफी सतर्क है।
हाल में जम्मू-कश्मीर समेत कई राज्यों में आतंकियों की संभावित उपस्थिति की जानकारी मिलने के बाद व्यापक तलाशी अभियान शुरू किया गया था।
राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने भी पंजाब में कई जगह छापे मारे थे।