LOADING...
दिल्ली: रोहिणी के सेक्टर-17 में लगी भीषण आग, 2 बच्चों की मौत और 800 झुग्गियां राख
दिल्ली के रोहिणी में आग लगने से राख हुई सैकड़ों झुग्गियां

दिल्ली: रोहिणी के सेक्टर-17 में लगी भीषण आग, 2 बच्चों की मौत और 800 झुग्गियां राख

Apr 27, 2025
06:49 pm

क्या है खबर?

दिल्ली के रोहिणी स्थित सेक्टर-17 की झुग्गियों में रविवार को भीषण आग लग गई। इससे एक के बाद एक कई सिलेंडरों में धमाके हो गए। इस हादसे में 2 बच्चों की मौत हो गई और करीब 800 झुग्गियां जलकर राख हो गई। इसके अलावा आग से कई पेड़ भी झुलसे हैं। सूचना पर दमकल विभाग की 26 गाड़ियां आग पर काबू पाने के लिए के लिए मौके पर पहुंची हैं। गुस्साए लोगों ने एक दमकल का शिशा भी फोड़ दिया।

आग

झुग्गियों में कैसे लगी आग?

दिल्ली पुलिस के अनुसार, दोपहर में एक झुग्गी में अचानक आग लगी थी। उसने पास की झुग्गियों को भी अपनी चपेट में ले लिया। इससे झुग्गियों में रखे गैस सिलेंडरों में धमाके होने से आग अन्य झुग्गियों तक पहुंच गई। पुलिस ने बताया कि हादसे में सादिया (3) और आलम (4) की झुलसने से मौत हो गई। इसी तरह करीब 800 झुग्गियां जलकर राख हो गई। इलाके में अभी चारों ओर धुंए के गुबार नजर आ रहा है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें वीडियो

आरोप

लोगों ने लगाया दमकल के देरी से पहुंचने का आरोप

पीड़ित परिवारों का आरोप है कि आग लगते ही दमकल विभाग को सूचना दे दी गई थी, लेकिन उसके बाद भी दमकल करीब 45 मिनट देरी से मौके पर पहुंची। इसके चलते आग ने अन्य झुग्गियों को भी अपनी चपेट में ले लिया। इस दौरान गुस्साए लोगों ने एक दमकल का शीशा भी फोड़ दिया। हालांकि, बाद में पुलिस ने लोगों को समझाकर शांत किया और आग बुझाने का काम शुरू कराया। मौके पर 26 से अधिक दमकल तैनात है।

नुकसान

आग से हुआ बड़ा नुकसान 

पीड़ितों ने बताया कि आग लगने से कबाड़ गोदाम और राशन की दुकानें भी जल गई। लोगों के लाखों के गहने, जरूरत का सामान और नकदी जलकर राख हो गई। अभी तक पुलिस के अलावा प्रशासन की ओर से कोई भी मौके पर नहीं पहुंचा है। पीने के पानी का इंतजाम तक किसी ने नहीं कराया है। इधर, दमकल अधिकारियों ने बताया कि झुग्गियों के सामने की ओर स्थित बड़ी दीवार के कारण आग बुझाने में परेशानी हुई।

पुनरावृत्ति

21 अप्रैल को जूते-चप्पल बनाने वाली फैक्ट्री में लगी थी आग

इससे पहले, 21 अप्रैल को लॉरेंस रोड स्थित जूते-चप्पल बनाने वाली 4 मंजिला फैक्ट्री में भीषण आग लग गई थी। देखते ही देखते आग ने आसपास की दो अन्य फैक्ट्रियों को भी अपनी चपेट में ले लिया था। सूचना पर पहुंची दमकल की करीब 20 गाड़ियों ने 3 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया था। उस आग में भी फैक्ट्री में रखा लाखों रुपये का कच्चा सामान जलकर राख हो गया था।