Page Loader
गर्मी में AC का उपयोग शुरू करने से पहले कौन-सा काम जरूर करना चाहिए?
एयर फिल्टर और यूनिट की करें सफाई (तस्वीर: फ्रीपिक)

गर्मी में AC का उपयोग शुरू करने से पहले कौन-सा काम जरूर करना चाहिए?

Apr 04, 2025
05:20 pm

क्या है खबर?

देश के ज्यादातर हिस्सों में अब तापमान धीरे-धीरे बढ़ने लगा है। ऐसे में आने वाले दिनों में लोग गर्मी से राहत पाने के लिए एयर कंडीशनर (AC) का उपयोग शुरू करेंगे। हालांकि, AC चालू करने से पहले कुछ जरूरी काम करना बेहद जरूरी होता है। समय रहते यह तैयारी करने से न केवल AC अच्छी ठंडी हवा देगा, बल्कि बिजली की खपत भी कम होगी और अचानक खराब होने की आशंका भी काफी हद तक कम हो जाती है।

 सफाई 

एयर फिल्टर और यूनिट की करें सफाई

AC चालू करने से पहले सबसे जरूरी काम है एयर फिल्टर और यूनिट की अच्छे से सफाई करना। गंदा फिल्टर ठंडी हवा के प्रवाह को रोकता है और AC की कूलिंग कमजोर कर देता है। इनडोर और आउटडोर यूनिट पर जमी धूल, पत्तियां और गंदगी को हटाना चाहिए। इससे एयरफ्लो सही बना रहता है और मशीन पर ज्यादा दबाव नहीं पड़ता। सही सफाई से AC की कार्यक्षमता बढ़ती है और बिजली का खर्च भी थोड़ा कम हो जाता है।

जांच 

गैस की स्थिति और लीक की जांच 

AC की कूलिंग गैस यानी रेफ्रिजरेंट अगर कम हो गई है या लीक हो रही है, तो गर्मी में यह बहुत परेशानी पैदा कर सकती है। AC चालू करने से पहले एक बार पूरी यूनिट की गैस की जांच करवा लें। पाइप या वॉल्व में लीक, टूट-फूट या जंग लगने जैसी समस्याएं कई बार छुपी रहती हैं। समय पर इन्हें ठीक करवाने से कूलिंग बेहतर होती है और बार-बार मरम्मत में लगने वाला खर्च भी बचाया जा सकता है।

 सर्विस 

AC की समय पर सर्विस कराएं 

अगर आपने पिछले साल गर्मियों के बाद से AC की सर्विस नहीं करवाई है, तो अब उसका सही समय है। किसी अनुभवी टेक्नीशियन से पूरी सर्विसिंग करवा लें, जिसमें मशीन की जांच, वायरिंग, वोल्टेज लेवल और कूलिंग परफॉर्मेंस की पूरी जांच शामिल हो। समय रहते करवाई गई सर्विस AC को पूरी गर्मी बिना परेशानी के चलने में मदद करती है और उसकी उम्र भी बढ़ा देती है। यह एक जरूरी निवेश है जो आराम और बचत दोनों दिलाता है।