LOADING...
कहीं चिलचिलाती धूप तो कहीं बारिश-बर्फबारी का अलर्ट, जानिए आज कैसा रहेगा मौसम 
देश के कई राज्यों में आज अंधड़-बारिश का अनुमान है (तस्वीर: पिक्साबे)

कहीं चिलचिलाती धूप तो कहीं बारिश-बर्फबारी का अलर्ट, जानिए आज कैसा रहेगा मौसम 

Apr 20, 2025
08:56 am

क्या है खबर?

देशभर में इन दिनों तापमान में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। एक तरफ जहां राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र समेत कुछ राज्यों में गर्मी के तीखे तेवर देखने को मिल रहे हैं। दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश, दिल्ली समेत कुछ जगह आंधी-तूफान से राहत मिली हुई है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने आज उत्तर प्रदेश में कहीं-कहीं गरज-चमक और बारिश के साथ अंधड़ चलने का अलर्ट जारी किया है, जबकि उत्तराखंड़ के पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश की संभावना है।

पश्चिमी विक्षोभ 

पश्चिमी विक्षोभ से बदला मौसम 

स्काईमेट के अनुसार, पहाड़ों पर एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है। साथ ही पंजाब, उत्तर राजस्थान के ऊपर एक चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है। इसकी वजह से दिल्ली में धूल भरी तेज आंधियां आ रही हैं और कुछ जगहों पर बौछारों के साथ ओले भी गिरे हैं। कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में शनिवार को बर्फबारी और मैदानों में बारिश हुई। उत्तराखंड़ में भारी बारिश होने की संभावना है, जबकि हिमाचल प्रदेश में हल्की बारिश और हिमपात के आसार हैं।

गर्मी 

इन राज्यों में रहेगा लू का प्रकोप 

IMD के अनुसार, आज मध्य प्रदेश और मध्य महाराष्ट्र में गर्म हवाएं चलने की संभावना है। 21-23 अप्रैल के दौरान विदर्भ, 22-23 अप्रैल को गुजरात में लू चल सकती है। 20-21 अप्रैल के दौरान तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में भीषण गर्मी पड़ने के आसार हैं। 22-25 अप्रैल के दौरान अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में भारी बारिश की संभावना है। केरल और माहे में गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ छिटपुट से लेकर हल्की/मध्यम बारिश हो सकती है।

राजस्थान 

यहां सामान्य से 7.6 डिग्री अधिक हुआ तापमान

राजस्थान में दिन और रात का तापमान बढ़ता जा रहा है। साथ ही कुछ जगह 30 से 40 किमी/घंटा की रफ्तार से धूल भरी आंधी चल रही है। शनिवार को प्रदेश में सबसे अधिक तापमान श्रीगंगानगर और चूरू में 45.4 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से क्रमश: 7.6 और 5.7 डिग्री अधिक था। आज जोधपुर, बीकानेर, जयपुर, अजमेर, कोटा और शेखावाटी में लू चल सकती है, जबकि जोधपुर और बीकानेर के कुछ हिस्सों में अंधड़ चल सकता है।

अंधड़ 

उत्तर प्रदेश में आज कैसा रहेगा मौसम?

उत्तर प्रदेश के अधिकांश जिलों में आज तेज आंधी-तूफान की संभावना है। इसके साथ ही कहीं-कहीं पर बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई गई है। इसके अलावा कुछ जिलों में रात का तापमान बढ़ने की संभावना है। 21 से 25 अप्रैल तक प्रदेश में मौसम साफ रह सकता है, जिससे तापमान में बढ़ोतरी होने के आसार हैं। अगले 5 दिनों के दौरान तापमान में 2-4 डिग्री की वृ‌द्धि होने की संभावना है।

इजाफा 

दिल्ली में फिर बढ़ेगा तापमान 

दिल्ली NCR में 18 अप्रैल को अंधड़-बारिश के कारण शनिवार को लोगों को गर्मी से राहत मिली, लेकिन इससे उमस बढ़ गई है। मौसम विभाग ने आज आंशिक बादल छाए रहने के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना है। इस दौरान अधिकतम तापमान 38 डिग्री और न्यूनतम 25 डिग्री रहने का पूर्वानुमान है। इसके बाद आने वाले दिनों में मौसम साफ रहेगा, लेकिन 23-25 अप्रैल को तेज हवा चलने और अधिकतम तापमान 40 डिग्री तक पहुंचने का अनुमान है।