Page Loader
कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए कांग्रेस नेता राहुल गांधी

कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए कांग्रेस नेता राहुल गांधी

Apr 20, 2021
03:51 pm

क्या है खबर?

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से लोकसभा सांसद राहुल गांधी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है कि महामारी के हल्के लक्षण नजर आने के बाद उनमें संक्रमण की पुष्टि हुई है। गौरतलब है कि देश इन दिनों कोरोना संक्रमण की दूसरी और अधिक खतरनाक लहर का सामना कर रहा है और कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से इजाफा देखने को मिल रहा है।

जानकारी

राहुल ने ट्वीट में क्या लिखा?

राहुल ने ट्विटर पर लिखा, 'महामारी के हल्के लक्षण नजर आने के बाद मुझमें कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। हालिया दिनों में मेरे संपर्क में आए लोग स्वास्थ्य नियमों का पालन करें और सुरक्षित रहें।' राहुल ने 14 अप्रैल को बंगाल के उत्तर दिनाजपुर में चुनावी रैली को संबोधित किया था। इसके बाद उन्होंने कोरोना महामारी की मौजूदा स्थिति को देखते हुए अपनी रैलियां रद्द कर दी थी और दूसरे नेताओं से भी ऐसा करने की अपील की थी।

कोरोना का कहर

ये नेता भी हो चुके हैं संक्रमित

राहुल से पहले कई बड़े नेता और मुख्यमंत्री भी कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं। इनमें उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा, केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आदि के नाम प्रमुख हैं। पिछले महीने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को भी संक्रमित पाया गया था।

कोरोना का कहर

कोरोना के कारण कई नेताओं की गई है जान

कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण कुछ नेताओं की मौत भी हुई है। इनमें सबसे प्रमुख नाम कांग्रेस के दिग्गज नेता अहमद पटेल का है। कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के लगभग एक महीने बाद नवंबर में उनका निधन हो गया था। रेल राज्यमंत्री सुरेश अंगड़ी को भी कोरोना वायरस के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी। अब तक कम से कम पांच सांसद और छह विधायक कोरोना के शिकार हो चुके हैं।

कोरोना वायरस

देश में संक्रमण की क्या स्थिति?

भारत में बीते दिन कोरोना 2,59,170 नए मामले सामने आए और 1,761 मरीजों की मौत हुई। ये देश में एक दिन में हुईं सबसे अधिक मौतें हैं। इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 1,53,21,089 हो गई है। इनमें से 20,31,977 सक्रिय मामले हैं और 1,80,530 लोगों को इस खतरनाक वायरस के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है। अमेरिका के बाद भारत महामारी से दूसरा सर्वाधिक प्रभावित देश बना हुआ है