Page Loader
कोरोना वायरस महामारी के कारण आगे बढ़ीं UGC NET की तारीखें

कोरोना वायरस महामारी के कारण आगे बढ़ीं UGC NET की तारीखें

Apr 20, 2021
05:34 pm

क्या है खबर?

कोरोना वायरस की दूसरी लहर का प्रकोप भारत में देखने को मिल रहा है। दिनों-दिन वायरस से संक्रमित मामलों की संख्या बढ़ती जा रही है। इसी के चलते परीक्षाओं को आगे बढ़ाया जा रहा है। अब मई में आयोजित होने वाली विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (NET) को भी आगे बढ़ा दिया गया है। आज केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ने अपने ट्विटर हेंडल के माध्यम से ट्वीट कर यह जानकारी दी है।

परीक्षआ

कब होगा नई तारीखों का ऐलान?

नेशनल टेस्ट एजेंसी (NTA) द्वारा जारी किए गए नोटिस के अनुसार UGC NET की नई तारीखों की घोषणा कुछ दिनों बाद की जाएगी। हालांकि, परीक्षाओं के आयोजन से कम से कम 15 दिन पहले तारीखों का ऐलान कर दिया जाएगा। बता दें कि पहले जारी शेड्यूल के अनुसार UGC NET का आयोजन 2 मई से 17 मई के बीच किया जाना था। अब उम्मीदवारों को परीक्षा की तैयारी के लिए अधिक समय मिल गया है।

ट्विटर पोस्ट

रमेश पोखरियाल द्वारा किया गया ट्वीट

अन्य परीक्षाएं

इससे पहले टल चुकी हैं ये परीक्षाएं

कोरोना वायरस के कारण आगे बढ़ने वाली UGC NET पहली परीक्षा नहीं है। हाल ही में ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE) मेन 2021 की अप्रैल में होने वाली तीसरे चरण की परीक्षा की तारीखों को आगे बढ़ाया गया था। इससे पहले केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं की बोर्ड परीक्षाओं को रद्द और 12वीं की परीक्षाओं को टाल दिया है। इनके अलावा विभिन्न भर्तियों के लिए आयोजित होने वाली परीक्षाएं भी अपने तय शेड्यूल पर नहीं होगी।

जानकारी

क्यों होता है इसका आयोजन?

जानकारी के लिए बता दें UGC NET का आयोजन NTA द्वारा साल में दो बार कराया जाता है। यह उम्मीदवारों को 'असिस्टेंट प्रोफेसर' और 'जूनियर रिसर्च फेलोशिप और असिस्टेंट प्रोफेसर' के लिए योग्यता देने के लिए होती है। इसके लिए पोस्ट ग्रेजुएशन कर चुके उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं। इसमें दो पेपर (पेपर 1 और पेपर 2) होते हैं। पेपर 1 में 100 नंबर के 50 प्रश्न और पेपर 2 में 200 नंबर के 100 प्रश्न पूछे जाते हैं।

तैयारी

इस समय का उम्मीदवार ऐसे करें उपयोग

इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को अब तैयारी करने के लिए अधिक समय मिल गया है और उन्हें इस समय का सही उपयोग करना चाहिए। हम उन्हें सलाह देगें कि वे एक बार फिर से परीक्षा पैटर्न को देखें और समझें कि किस टॉपिक से ज्यादा सवाल आते हैं और उसमें उनकी तैयारी कैसी है। इसके बाद उसे पढ़ें। इसके अलावा एक बार फिर से पूरे पाठ्यक्रम का रिवीजन करना शुरू करें। इससे पढ़ी हुई चीज नहीं भूलेंगे।

कोरोना वायरस

देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमितों के मामले

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमण के 2,59,170 नए मामले सामने आए और 1,761 मरीजों की मौत हुई। ये देश में एक दिन में हुईं सबसे अधिक मौतें हैं। इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 1,53,21,089 हो गई है। इनमें से 1,80,530 लोगों को इस खतरनाक वायरस के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है। सक्रिय मामलों की संख्या 20 लाख के आंकड़े को पार करके 20,31,977 हो गई है।