कोरोना संकट: देश की मौजूदा स्थिति को लेकर 61 प्रतिशत लोग निराश और चिंतित- सर्वे
देश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के चलते हालात भयावह बने हुए हैं। मरीजों को अस्पतालों में बिस्तर नहीं मिल रहे हैं और कई जगह ऑक्सीजन की कमी के चलते मौतें हो रही हैं। तेजी से फैलते संक्रमण के कारण देश अभूतपूर्व संकट का सामना कर रहा है। एक सर्वे में पता चला है कि आधे से ज्यादा देशवासी इस स्थिति को लेकर बेचैनी और अवसाद का सामना कर रहे हैं और गुस्से में हैं।
सर्वे में पूछे गए ये सवाल
लोकलसर्किल्स नामक एक प्लेटफॉर्म ने हाल ही में एक सर्वे किया था। इसमें पता लगाने की कोशिश की गई कि लोग अभी किस तरह की मानसिक स्थिति से गुजर रहे हैं और क्या वो महामारी से निपटने के लिए सरकार के तरीके से संतुष्ट हैं।
किस मनोदशा से गुजर रहे हैं लोग?
सर्वे में जब लोगों से महामारी की दूसरी लहर के दो महीनों में उनकी मानसिक स्थिति पूछी गई तो 23 प्रतिशत ने कहा कि वो चिंतित हैं और उन्हें घबराहट हो रही है। 8 प्रतिशत लोगों ने कहा कि वो उदास हैं और अवसाद का सामना कर रहे हैं। इसी तरह 20 प्रतिशत लोगों ने कहा कि वो दुखी और गुस्से में हैं, जबकि 10 प्रतिशत ने मौजूदा स्थिति को देखते हुए खुद को बहुत गुस्से में बताया।
कुल 61 फीसदी लोग चिंतित और निराश
सर्वे में भाग लेने वाले केवल 7 प्रतिशत लोगों ने मौजूदा स्थिति पर खुद को शांत पाया, वहीं लगभग 28 प्रतिशत ने उम्मीद जताई कि संकट के बादल जल्द ही दूर होंगे और स्थिति में सुधार आएगा। सर्वे से पता चलता है कि 61 फीसदी लोग देश में कोरोना की मौजूदा स्थिति को लेकर नाखुश और गुस्से में हैं। कुछ ने अवसाद का भी जिक्र किया। 8,000 से ज्यादा लोगों ने इस सवाल का जवाब दिया था।
क्या महामारी से निपटने के लिए सही रास्ते पर जा रहा भारत?
सर्वे का दूसरा सवाल यह था कि क्या भारत महामारी से निपटने के लिए सही रास्ते पर आगे बढ़ रहा है? इसके जवाब में 41 प्रतिशत लोगों ने हां और 45 प्रतिशत लोगों ने ना कहा, जबकि 14 प्रतिशत ने कोई राय नहीं दी। 8,300 से अधिक लोगों ने इस सवाल का जवाब दिया था। जिन लोगों ने ना में जवाब दिया, उनका कहना था कि सरकार ने बाकी देशों से सबक सीखकर पर्याप्त कदम नहीं उठाए।
देश में क्या है संक्रमण की स्थिति?
भारत में बीते दिन कोरोना के 3,82,315 नए मामले सामने आए और 3,780 मरीजों की मौत हुई। महामारी की शुरुआत के बाद ये एक दिन में हुई सबसे ज्यादा मौतें हैं। इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 2,06,65,148 हो गई है। इनमें से 2,26,128 लोगों को इस खतरनाक वायरस के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है। सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 34,87,229 हो गई है। अमेरिका के बाद भारत दूसरा सर्वाधिक प्रभावित देश बना हुआ है।