कोरोना वारयरस: ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ा दूसरी लहर का प्रकोप, चार गुना हुई संक्रमितों की संख्या
देश में इस समय चल रही कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर ने ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को सबसे अधिक चपेट में लिया है। यही कारण है कि देश के ग्रामीण क्षेत्रों में पहली लहर की तुलना में संक्रमित और मृतकों की संख्या चार गुना से अधिक हो गई है। यह बड़ी चिंता का विषय है। बैकवर्ड रीजन ग्रांट फंड (BRGF) की ओर से दूसरी लहर को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में किए गए सर्वे में इसका खुलासा हुआ है।
देश के 243 जिलों में 39.16 लाख पर पहुंची संक्रमितों की संख्या
इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार बैकवर्ड रीजन ग्रांट फंड (BRGF) ने देश के 272 जिलों में से 243 में महामारी की दूसरी लहर के कोप का सर्वे किया था। इसके अनुसार 5 मई तक इन जिलों में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 39.16 लाख पर पहुंच गई है। यह 16 सितंबर, 2020 की तुलना में चार गुना अधिक है। उस समय जिलों में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या महज 9.5 लाख ही थी। यह बेहद डराने वाली स्थिति है।
महामारी की पहली लहर की तुलना में 4.2 गुना अधिक है सक्रिय मामले
BRGF के डाटा के अनुसार देश के 243 जिलों में वर्तमान में सक्रिय मामलों की संख्या उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है। यहां वर्तमान में कुल 7.15 लाख लोग अभी संक्रमण की चपेट में हैं। यह संख्या पहली लहर के सक्रिय मामलों की तुलना में 4.2 गुना अधिक है। ग्रामीण क्षेत्रों में तेजी से बढ़ते संक्रमण के मामलों में वहां की चिकित्सा और स्वास्थ्य व्यवस्था पर अतिरिक्त बोझ बढ़ा दिया है। इससे हालात बेकाबू होते जा रहे हैं।
ग्रामीण क्षेत्रों में चार गुना अधिक हुई मौतें
BRGF के डाटा के अनुसार देश के 243 जिलों में कोरोना संक्रमण से लोगों के तेजी से मौत हो रही है। इन जिलों में दूसरी लहर में मृतकों की संख्या बढ़कर 36,523 हो गई है, जबकि पहली लहर में इन जिलों में मृतकों की संख्या महज 9,555 थी। इससे स्पष्ट है कि ग्रामीण क्षेत्र में दूसरी लहर में चार गुना मौतें अधिक हुई है। इन जिलों में हो रही मौतों ने सरकार और स्थानीय प्रशासन को चिंतित कर दिया है।
कोरोना महामारी की दूसरी लहर से सबसे ज्यादा प्रभावित है बिहार
BRGF के डाटा के अनुसार दूसरी लहर से प्रभावित 272 जिलों में से 54 प्रतिशत पांच राज्यों के हैं। इनमें बिहार के सबसे अधिक 38, उत्तर प्रदेश के 35, मध्य प्रदेश के 30, झारखंड के 23 और ओडिशा के 20 जिले शामिल हैं। देश के अन्य राज्यों में इन्हीं राज्यों से सबसे अधिक प्रवासी मजदूर काम के लिए जाते हैं। ऐसे में महामारी की दूसरी लहर में इन राज्यों को लौटने वाले लोग ही संक्रमण के चपेट में आए हैं।
ग्रामीण और अपेक्षाकृत कम विकसित हैं सभी जिले
BRGF के अनुसार जिन 272 जिलों का डाटा प्रस्तुत किया गया है, वहं ग्रामीण और अपेक्षाकृत कम विकसित जिले हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि दूसरी लहर में इन्हीं जिलों के लोग सबसे अधिक संक्रमण की चपेट में आए हैं।
भारत में यह है कोरोना संक्रमण की स्थिति
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमण के 4,01,078 नए मामले सामने आए और 4,187 मरीजों की मौत हुई। महामारी की शुरुआत के बाद ये एक दिन में हुईं सबसे ज्यादा मौतें हैं। इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 2,18,92,676 हो गई है। इनमें से 2,38,270 लोगों को इस खतरनाक वायरस के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है। सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 37,23,446 हो गई है।