सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार की चेतावनी, कहा- जरूर आएगी कोरोना महामारी की तीसरी लहर
क्या है खबर?
पूरा देश समय कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर से जूझ रहा है। प्रतिदिन तेजी से बढ़ते मामलों के कारण अस्पतालों में बेड्स, ऑक्सीजन और जीवनरक्षक दवाइयों की कमी आ गई है। ऑक्सीजन की कमी से लोग दम तोड़ने लगे हैं।
इसी बीच सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार के विजयराघवन ने चेतावनी देते हुए कहा है कि भारत में कोरोना वायरस महामारी की तीसरी लहर भी आएगी और इसे कोई नहीं रोक सकता है।
खतरा
नहीं टाली जा सकती है महामारी की तीसरी लहर- विजयराघवन
NDTV इंडिया के अनुसार विजयराघवन ने कहा कि भारत में कोरोना महामारी की तीसरी लहर जरूर आएगी और इसे किसी भी सूरत में टाला नहीं जा सकता है। हालांकि, यह कब आएगी और यह कैसे इफेक्ट करेगी, अभी कहना मुश्किल है, लेकिन इसके लिए तैयार रहना होगा।
उन्होंने आगे कहा कि कोरोना के नए स्ट्रेन सामने आ रहे हैं। इन्होंने संक्रमण की रफ्तार बढ़ाई है। इनसे निपटने के लिए वैक्सीनों को भी अपडेट करना होगा।
हकीकत
कोरोना के मौजूदा स्ट्रेनों के खिलाफ कारगर है वैक्सीन- विजयराघवन
विजयराघवन के अनुसार वैक्सीन कोरोना के मौजूदा स्ट्रेनों के खिलाफ कारगर है, लेकिन यह वायरस लगातार म्यूटेंट हो रहा है। यही कारण है कि भारत सहित दुनियाभर में कोरोना के नए-नए स्ट्रेन सामने आने लगे हैं। तमाम वैज्ञानिक इन अलग-अलग किस्मों का मुकाबला करने की तैयारी कर रहे हैं।
ऐसे में जहां वैक्सीन को अपडेट करने की जरूरत होगी, वहीं वैक्सीनेशन अभियान की गति को भी तेज करना होगा। इससे थोड़ी राहत मिल सकती है।
जानकारी
देश में अब नए स्ट्रेन दिखाने लगे हैं अपना प्रभाव- विजयराघवन
विजयराघवन ने कहा कि वर्तमान में देश में यूनाइटेड किंगडम (UK) और बा्रजील में मिले स्ट्रेन का असर कम होने लगा है, लेकिन नए स्ट्रेनों ने अपना प्रभाव दिखाना शुरू कर दिया है। ऐसे में राज्यों को जरूरी कदम उठाने को कहा गया है।
हालात
देश के 12 राज्यों में एक लाख से अधिक सक्रिय मामले- अग्रवाल
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि आंध्र प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, गुजरात, हरियाणा, राजस्थान, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, कर्नाटक, केरल और उत्तर प्रदेश में एक लाख से अधिक सक्रिय मामले हैं।
इसी तरह सात राज्यों में 50,000 से 1,00,000 और 17 राज्यों में 50,000 से कम सक्रिय मामले हैं।
इसी तरह कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, राजस्थान और बिहार में प्रतिदिन सामने आने वाले नए मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है।
रफ्तार
24 राज्यों में 15 प्रतिशत से अधिक है टेस्ट पॉजिटिविटी रेट- अग्रवाल
अग्रवाल ने बताया कि देश में प्रतिदिन संक्रमण के मामले करीब 2.4 प्रतिशत की रफ्तार से बढ़ रहे हैं। मरने वालों की संख्या में भी इजाफा हुआ है।
देश में 24 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों में टेस्ट पॉजिटिविटी रेट 15 प्रतिशत से भी अधिक है।
इसी तरह 10 राज्यों में यह 5-15 प्रतिशत और तीन राज्यों में पांच प्रतिशत के भी कम है। इसी तरह 18-44 साल की उम्र के 6.71 लाख लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है।
संक्रमण
भारत में यह है कोरोना संक्रमण की स्थिति
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमण के 3,82,315 नए मामले सामने आए और 3,780 मरीजों की मौत हुई। महामारी की शुरुआत के बाद ये एक दिन में हुई सबसे ज्यादा मौतें हैं।
इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 2,06,65,148 हो गई है। इनमें से 2,26,128 लोगों को इस खतरनाक वायरस के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है। सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 34,87,229 हो गई है।