उत्तर प्रदेश: 10 साल से छोटे बच्चों के माता-पिता को वैक्सीन लगाने की तैयारी
कोरोना वायरस महामारी की तीसरी लहर के बच्चों को ज्यादा प्रभावित करने की आशंकाओं को मद्देनजर रखते हुए उत्तर प्रदेश 10 साल से छोटे बच्चों के माता-पिताओं को वैक्सीन लगाने की तैयारी कर रहा है। हर परिवार को सुरक्षा प्रदान करने के नजरिए से ऐसा किया जा रहा है और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को इसके निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने न्यायिक अधिकारियों, पत्रकारों और उनके परिवारों के वैक्सीनेशन के लिए कैंप लगाने का ऐलान भी किया।
10 साल से छोटे बच्चों के माता-पिताओं की हो रही पहचान- योगी
शनिवार को समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के पैतृक गांव सैफई के दौरे पर आए योगी आदित्यनाथ ने यहां एक सभा में कहा कि संभावित तीसरी लहर के लिए तैयारियों के तहत राज्य सरकार 10 साल से छोटे बच्चों के माता-पिताओं की पहचान करने और उन्हें वैक्सीन लगाने की योजना बना रही है। उन्होंने कहा कि हर परिवार को संक्रमण से सुरक्षा कवच प्रदान करने की रणनीति के तहत ऐसा किया जा रहा है।
वैक्सीनेशन को अगले महीने तक दोगुना करने का लक्ष्य- योगी
योगी ने आगे कहा कि जल्द ही सभी जिलों में न्यायिक अधिकारियों, पत्रकारों और उनके परिवारों का वैक्सीनेशन शुरू किया जाएगा और इसके लिए अलग से कैंप लगाए जाएंगे। अभी केवल लखनऊ और नोएडा में ऐसे कैंप लग रहे हैं। उन्होंने कहा कि अभी 23 सर्वाधिक प्रभावित जिलों में 18-44 साल के लोगों का वैक्सीनेशन चल रहा है और जल्द ही इसका अन्य जिलों में विस्तार किया जाएगा। उन्होंने कहा, "हमारा लक्ष्य वैक्सीनेशन को अगले महीने तक दोगुना करना है।"
तीसरी लहर से निपटने के लिए की जा रहीं ये तैयारियां
तीसरी लहर से निपटने के लिए हो रही तैयारियों पर मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए राज्य के हर मेडिकल कॉलेज को 100 बेड का बच्चों का ICU तैयार करने को कहा गया है। इसके अलावा 300 से अधिक ऑक्सीजन प्लांट बन रहे हैं या प्रस्तावित हैं। उन्होंने कहा, "ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि ऑक्सीजन सप्लाई के मामले में हर जिला आत्म-निर्भर बन सके।"
उत्तर प्रदेश में क्या है वैक्सीनेशन की स्थिति?
देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में अब तक कोरोना वैक्सीन की 1,62,41,703 खुराकें लगाई जा चुकी हैं। इनमें से 1,28,97,520 लोगों को कम से कम एक खुराक लगाई जा चुकी है, वहीं 33,44,183 लोग ऐसे हैं जिन्हें दोनों खुराकें लगाई जा चुकी हैं।
राज्य में महामारी की क्या स्थिति?
उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के कारण खराब हुई स्थिति अब सुधरने लगी है। शनिवार को यहां 6,046 नए मामले सामने आए और 218 मरीजों की मौत हुई। इससे पहले यहां एक दिन में 38,000 से अधिक नए मामले सामने आ चुके हैं। राज्य में अभी तक कुल 16,65,176 लोगों को संक्रमित पाया जा चुका है और 18,978 मरीजों की मौत हुई है। सरकार पर मौतों और मामलों को छिपाने के आरोप भी लग रहे हैं।