CBI ने शुरू की हाथरस मामले की जांच, आरोपी के खिलाफ दर्ज किया मामला
केंद्रीय जांच एजेंसी CBI ने हाथरस मामले की जांच शुरू कर दी है। शनिवार को केंद्रीय एजेंसी को इस मामले की जांच सौंपी गई थी। एजेंसी की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि जांच के लिए टीम गठित कर दी गई है, जिसने अपना काम शुरू कर दिया है। गौरतलब है कि मामले के तूल पकड़े के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने इस मामले की जांच CBI को सौंपने का ऐलान किया था।
कथित तौर पर गैंगरेप के बाद हुई थी दलित लड़की की मौत
14 सितंबर को हाथरस में चार लोगों ने कथित तौर पर 19 वर्षीय दलित लड़की के साथ गैंगरेप किया था। मारपीट में पीड़िता की रीढ़ की हड्डी टूट गई थी। लगभग दो सप्ताह बाद इलाज के दौरान पीड़िता की मौत हो गई। पुलिस ने आधी रात को परिवार की मर्जी के बिना उसका अंतिम संस्कार कर दिया। पीड़िता ने अपने साथ रेप होने की बात कही थी, लेकिन पुलिस का कहना है कि उसके साथ रेप नहीं हुआ।
राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने की थी पीड़ित परिवार से मुलाकात
यह मामला राष्ट्रीय स्तर पर छा गया और विपक्षी पार्टियों ने इसे लेकर सरकार पर निशाना साधा था। राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने पार्टी नेताओं के साथ पीड़िता के घर जाकर उसके परिजनों से मुलाकात की थी। इस मुलाकात के कुछ ही घंटों बाद योगी आदित्यनाथ सरकार ने मामले की जांच CBI को सौंपने का फैसला किया था। इससे पहले राज्य सरकार ने विशेष जांच दल (SIT) का भी गठन किया था।
CBI ने एक आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया
रविवार को एजेंसी की तरफ से जारी अधिसूचना के अनुसार, CBI ने एक आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया और मामले की जांच अपने हाथ में ले ली है। यह मामला 14 सितंबर को पीड़िता के भाई की तरफ से दी गई शिकायत के आधार पर दर्ज किया गया है। इसमें आरोप लगाया गया है कि आरोपी ने उसकी बहन का गला घोंटने की कोशिश की थी। उत्तर प्रदेश सरकार के निवेदन पर CBI ने जांच शुरू की है।
सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दिया हलफनामा
हाथरस मामला सुप्रीम कोर्ट भी पहुंच चुका है। CJI एसए बोबड़े ने इस 'हैरान कर देने' वाला मामला बताया था। हलफनामे में योगी सरकार ने कहा था कि शीर्ष अदालत की निगरानी में CBI न सिर्फ आपराधिक वारदात की जांच करे बल्कि सरकार के खिलाफ रची गई साजिश की जांच भी वही करे। राज्य सरकार का दावा है कि हाथरस मामले के बहाने राज्य में जातीय दंगे कराकर योगी सरकार को बदनाम करने की बड़ी साजिश रची गई थी।