Page Loader
साउथ के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर भी हुए कोरोना वायरस से संक्रमित

साउथ के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर भी हुए कोरोना वायरस से संक्रमित

May 10, 2021
07:42 pm

क्या है खबर?

कोरोना की दूसरी लहर तेजी से फैल रही है। मनोरंजन जगत भी इससे बुरी तरह प्रभावित हुआ है। एक तरफ फिल्मों की रिलीज डेट आगे बढ़ाई जा रही है,वहीं,आए दिन कोई ना कोई नया सितारा कोरोना का शिकार बन रहा है। अब साउथ के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर को भी कोरोना हो गया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर यह जानकारी दी है, जिसके बाद उनके फैंस परेशान हो गए हैं। आइए जानते हैं जूनियर एनटीआर ने अपने पोस्ट में क्या लिखा।

सूचना

मैंने खुद को और अपने परिवार को अलग कर लिया है - जूनियर एनटीआर

जूनियर एनटीआर ने ट्विटर पर कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी। उन्होंने लिखा, 'मेरा कोविड 19 टेस्ट पॉजिटिव आया है, कृपया चिंता ना करें, मैं बिल्कुल ठीक हूं। मैंने खुद को और अपने परिवार को अलग कर लिया है।' उन्होंने लिखा, 'हम डॉक्टरों की देखरेख में सभी नियमों का पालन कर रहे हैं। मैं उन लोगों से अपना कोरोना टेस्ट कराने का अनुरोध करता हूं, जो पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं। सुरक्षित रहें।'

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए जूनियर एनटीआर का पोस्ट

पीड़ित

साउथ इंडस्ट्री की ये हस्तियां हो चुकी हैं कोरोना का शिकार

जूनियर एनटीआर से पहले साउथ की कई हस्तियां कोरोना से संक्रमित हो चुकी हैं। अप्रैल के अंत में सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने यह जानकारी दी थी कि उनकी रिपोर्ट में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। पवन कल्याण, राम चरण, कल्याण धेव, निवेथा थॉमस को भी कोरोना संक्रमण अपनी जद में ले चुका है। एस.एस राजामौली, वरुण तेज और नागा बाबू कोरोना का सामना कर चुके हैं। अभिनेत्री तमन्ना भाटिया को भी कोरोना अपना शिकार बना चुका है।

चर्चा

'RRR' को लेकर सुर्खियों में हैं जूनियर एनटीआर

काम के मोर्चे पर बात करें तो जूनियर एनटीआर पिछले काफी समय से फिल्म 'RRR' को लेकर सुर्खियों में हैं। इस फिल्म में वह स्वतंत्रता सेनानी कोमाराम भीम की भूमिका में नजर आएंगे। एस.एस राजामौली उनकी इस पीरियड ड्रामा फिल्म के निर्देशक हैं। इसके जरिए आलिया भट्ट साउथ में कदम रख रही है,वहीं,अजय देवगन भी इसमें एक अहम भूमिका निभा रहे हैं। यह फिल्म इस साल 13 अक्टूबर को दर्शकों के बीच आएगी।

हालत

देश में कैसी है कोरोना की मौजूदा स्थिति?

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 3,66,161 नए मामले सामने आए और 3,754 मरीजों की मौत हुई। इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 2,26,62,575 हो गई है। इनमें से 2,46,116 लोगों को इस खतरनाक वायरस के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है। सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 37,45,237 हो गई है। महाराष्ट्र में अब तक 51,01,737 लोगों को संक्रमित पाया जा चुका है और 75,849 लोगों की मौत हुई है।