उत्तर प्रदेश: मौलवी की अंतिम यात्रा में शामिल हुए हजारों लोग, नियमों की उड़ाई धज्जियां
देशभर में कोरोना वायरस के प्रचंड प्रकोप के बावजूद लोग सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं और लगातार संक्रमण से बचाव के नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं। अब ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के बदायूं से सामने आया है जहां एक मौलवी की शवयात्रा में हजारों लोग शामिल हुए। इनमें से बहुत कम लोगों ने मास्क पहने हुए थे और सोशल डिस्टेंसिंग कहीं दूर-दूर तक नहीं थी। पुलिस ने मामले में FIR दर्ज की है।
रविवार को हुआ था मौलवी का निधन
बदायूं के रहने वाले मौलवी अब्दुल हमीद मोहम्मद सलीमुल कादरी का रविवार दोपहर को निधन हो गया था। उनके निधन की खबर सुनते ही चंद घंटों के अंदर राज्य के विभिन्न हिस्सों से हजारों लोग बदायूं पहुंच गए। ये सभी लोग कोरोना से बचाव संबंधी नियमों का उल्लंघन करते हुए उस मस्जिद में इकट्ठा हो गए जहां मौलवी का शव रखा हुआ था। ज्यादातर ने मास्क नहीं पहना हुआ था। इसके बाद उनकी शवयात्रा में भी ये लोग शामिल हुए।
मौके पर नहीं था प्रशासन या पुलिस का कोई अधिकारी
ये लोग यहां प्रशासन की जानकारी के बिना जमा हुए थे और मौके पर पुलिस या प्रशासन का कोई अधिकारी नहीं था। हालांकि घटना के एरियल वीडियो ने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है और भीड़ में लोग एक-दूसरे से इतने चिपके हुए हैं कि ठीक से सांस लेने लायक जगह तक नहीं है। प्रशासन की चिंता है कि इस घटना की वजह से जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ सकती है।
पुलिस ने दर्ज की FIR, दोषियों के खिलाफ होगी कार्रवाई
घटना का वीडियो सामने आने के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस ने मामले में FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और दोषियों की पहचान की जा रही है। बदायूं के पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने NDTV से कहा, "अज्ञात लोगों के खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। हम सबूत इकट्टा करने के लिए वीडियो देख रहे हैं और जिन्होंने नियमों का उल्लंघन किया होगा, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।"
अंतिम संस्कार में मात्र 20 लोगों के शामिल होने की इजाजत
बता दें कि उत्तर प्रदेश में अंतिम संस्कार में केवल 20 लोगों के शामिल होने की इजाजत है। वहीं मास्क न पहने पर 1,000 रुपये के जुर्माने का प्रावधान है। नियम का बार-बार उल्लंघन करने पर 10,000 रुपये का जुर्माना है।
उत्तर प्रदेश में क्या है कोरोना वायरस महामारी की स्थिति?
देश के सबसे ज्यादा आबादी वाले राज्य उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के कारण स्थिति खराब है। रविवार को यहां 21,331 नए मामले सामने आए और 278 मरीजों की मौत हुई। इससे पहले यहां 38,000 से अधिक नए मामले भी सामने आ चुके हैं। राज्य में अभी तक कुल 15,24,767 लोगों को संक्रमित पाया जा चुका है और 15,742 मरीजों की मौत हुई है। राज्य में 30 अप्रैल से लॉकडाऊन जैसी पाबंदियां लगी हुई हैं।