उत्तर प्रदेश: कई जिलों में लगाया गया नाइट कर्फ्यू, 30 अप्रैल तक बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज
क्या है खबर?
कोरोना वायरस के मामलों में तेज वृद्धि के कारण अब उत्तर प्रदेश सरकार ने भी राज्य में कड़ी पाबंदियां लगाना शुरू कर दिया है।
जिन जिलों में रोजाना 100 से अधिक नए मामले सामने आ रहे हैं या 500 से अधिक सक्रिय मामले हैं, सरकार ने वहां नाइट कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया है।
इसके अलावा राज्य के सभी स्कूल और कॉलेजों को भी 30 अप्रैल तक बंद रखा जाएगा। पहले इन्हें 15 अप्रैल तक बंद किया गया था।
बैठक
मुख्यमंत्री ने दिया रोजाना एक लाख RT-PCR टेस्ट करने का लक्ष्य
शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई एक बैठक में ये पाबंदियां लगाने का फैसला लिया गया। बैठक में योगी ने रोजाना कम से कम एक लाख RT-PCR टेस्ट करने का निर्देश भी दिया ताकि उन लोगों की समय से पहचान की जा सके जो संक्रमण फैला रहे हैं।
स्कूल-कॉलेजों को 30 अप्रैल तक बंद रखने का आदेश भी दिया गया है, हालांकि पहले से तय परीक्षाओं को नहीं टाला जाएगा।
अन्य प्रतिबंध
धार्मिक स्थलों पर पांच से अधिक लोगों के इकट्ठा होने पर प्रतिबंध
इसके अलावा सरकार ने बड़े धार्मिक आयोजनों पर भी रोक लगा दी है और धार्मिक स्थलों पर पांच से अधिक लोगों के इकट्ठा होने की इजाजत नहीं होगी।
ये पाबंदी ऐसे समय पर लगाई गई है जब 13 अप्रैल से नवरात्रि और रमजान दोनों शुरू होने जा रहे हैं। नवरात्रि में मंदिरों और रमजान में मस्जिदों में भारी भीड़ इकट्ठी होती है और इसी को देखते हुए सरकार ने ये आदेश जारी किया है।
मंदिर
काशी विश्वनाथ और कृष्ण जन्मभूमि मंदिर पर भी कड़े किए गए नियम
इस बीच वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर के प्रशासन ने भी गर्भगृह में भक्तों के प्रवेश पर पाबंदी लगा दी है और अब उन्हें बस झांकी दर्शन मिल पाएंगे। नाइट कर्फ्यू के कारण भक्त अब सुबह 6 बजे से रात 9 बजे तक ही मंदिर आ सकेंगे।
इन भक्तों को सभी नियमों का पालन करना होगा और फेस मास्क और सैनिटाइजेशन अनिवार्य होगा।
इसी तरह मथुरा के कृष्ण जन्मभूमि मंदिर पर भी नियमों को कड़ा कर दिया गया है।
खराब स्थिति
राज्य में शनिवार को सामने आए रिकॉर्ड नए मामले
बता दें कि उत्तर प्रदेश कोरोना वायरस की दूसरी और सबसे खतरनाक लहर का सामना कर रहा है। शनिवार को राज्य में 12,787 नए मामले सामने आए जो महामारी की शुरूआत के बाद से अब तक एक दिन में सामने आए सबसे अधिक मामले हैं।
इनमें से 4,059 मामले अकेले राजधानी लखनऊ में सामने आए, वहीं इलाहाबाद में 1,460, वाराणसी में 983 और कानपुर में 706 नए मामले सामने आए।
बीते दिन 48 मरीजों की मौत भी हुई।
डाटा
राज्य में 58,000 से अधिक सक्रिय मामले
देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में अब तक कुल 6,76,739 लोगों को संक्रमित पाया जा चुका है जिनमें से 9,085 मरीजों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। सक्रिय मामलों की संख्या 58,801 तक पहुंच गई है।