अमेरिका: क्या ईरान ने की ट्रंप-बाइडन के प्रचार शिविरों को हैक करने की कोशिश? जांच शुरू
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव की हलचल के बीच ईरान की ओर से उम्मीदवारों के प्रचार अभियान शिविरों में सेंध लगाने की जानकारी सामने आई है। वाशिंगटन पोस्ट के मुताबिक, संघीय जांच ब्यूरो (FBI) ने बताया कि डोनाल्ड ट्रंप के सहयोगी और जो बाइडन-कमला हैरिस के अभियान सलाहकारों को निशाना बनाकर संदिग्ध हैंकिंग का प्रयास किया गया, जिसकी वह जांच कर रही है। FBI ने बताया कि उसने चुनाव शुरू होने से पहले उच्च-दांव राष्ट्रीय सुरक्षा जांच शुरू की थी।
बाइडन-हैरिस के कर्मचारियों को मिले फर्जी ईमेल
रिपोर्ट के मुताबिक, बाइडन-हैरिस अभियान के 3 कर्मचारियों को फर्जी ईमेल मिले थे, जिन्हें ऐसे डिजाइन किया गया था कि वैध दिखे, लेकिन इससे प्राप्तकर्ताओं के संचार तक घुसपैठिए अपनी पहुंच बना सकते थे। रिपोर्ट में बताया गया कि अब तक, जांचकर्ताओं को इस बात के सबूत नहीं मिले हैं कि हैकिंग के वे प्रयास सफल रहे थे या नहीं। बताया जा रहा है कि यह जांच काफी बड़ी है और इसमें प्रभावित पीड़ित भी ज्यादा हैं।
जून में शुरू हुई थी जांच
रिपोर्ट के मुताबिक, FBI ने जून में जांच शुरू की थी, जिसमें संदेह था कि ईरान 2 अमेरिकी राष्ट्रपति अभियानों से डाटा चुराने के प्रयास कर रहा था। जांच अधिकारियों ने गूगल समेत अन्य कंपनियों से संपर्क किया, ताकि पता चल सके कि बाइडन अभियान से जुड़े लोगों को निशाना बनाने के लिए यह एक प्रयास था। बता दें कि FBI जांच से अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव निष्पक्ष सुनिश्चित करने में सरकार की विश्वसनीयता पर सवाल उठ रहे हैं।