डोनाल्ड ट्रंप का एलन मस्क के साथ साक्षात्कार, बोले- बाइडन का दौड़ से बाहर होना "तख्तापलट"
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और अरबपति एलन मस्क के बीच एक्स पर हुए साक्षात्कार में ट्रंप ने दावा किया कि उन्होंने टीवी चैनल पर हुई बहस में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन को हराकर तख्तापलट कर दिया। रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति उम्मीदवार 78 वर्षीय ट्रंप ने कहा कि उन्होंने बहस में बाइडन को इतनी बुरी तरह हराया कि उन्हें दौड़ से बाहर होना पड़ा। उन्होंने कहा कि यह अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था और तख्तापलट के समान था।
कमला हैरिस के बारे में क्या बोले मस्क और ट्रंप?
मस्क के साथ बातचीत के दौरान ट्रंप ने डेमोक्रेटिक पार्टी द्वारा उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को राष्ट्रपति उम्मीदवार बनाए जाने पर नाराजगी जताई। मस्क ने हैरिस को "अति वामपंथी" कहा, जबकि ट्रंप ने उन्हें "कट्टरपंथी वामपंथी सिरफिरा" कहा। दोनों ने टिम वाल्ज को उपराष्ट्रपति पद का दावेदार चुनने के लिए भी हैरिस की आलोचना की। ट्रंप ने वाल्ज पर निशाना साधते हुए कहा कि हैरिस और उनके साथी उम्मीदवार ने युवाओं के शौचालय में टेम्पोन की मंजूरी दी है।
गोलीबारी की घटना को याद किया
मस्क ने बातचीत के दौरान ट्रंप से उनके ऊपर पिछले दिनों हुई गोलीबारी के बारे में पूछा, जिस पर ट्रंप ने उसे कठोर प्रहार बताया। उन्होंने कहा, "यह एक जोरदार झटका था, लोग कहेंगे कि यह बहुत ही अवास्तविक था, लेकिन यह अवास्तविक नहीं था। आपके पास इस तरह के उदाहरण हैं...जहां आपको लगता है कि यह एक अवास्तविक स्थिति है। और मुझे कभी ऐसा महसूस नहीं हुआ। मुझे पता चल गया था कि यह एक गोली है।"
रूस, चीन और उत्तर कोरिया की प्रशंसा की
ट्रंप ने बातचीत के दौरान अमेरिका के प्रतिद्वंद्वि रूस, चीन और उत्तर कोरिया की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि वो जो कर रहे हैं उसमें वह शीर्ष पर हैं और अमेरिका को उनसे निपटने के लिए मजबूत राष्ट्रपति की जरूरत है। उन्होंने कहा कि व्लादिमीर पुतिन, किम जोंग उन और शी जिंगपिंग को अक्सर तानाशाह कहा जाता है, लेकिन वे अपने देश से प्यार करते हैं और यह प्यार का एक अलग रूप है।
बाइडन न होते तो यूक्रेन पर न होता हमला- ट्रंप
ट्रंप ने साक्षात्कार के दौरान बाइडन को "स्लीपी जो" कहकर संबोधित किया और कहा कि उनके पास "आईक्यू" नहीं है। उन्होंने कहा कि पुतिन के साथ उनका रिश्ता बहुत अच्छा था और वे (पुतिन) उनका सम्मान करते थे। उन्होंने कहा कि वे दोनों यूक्रेन के बारे में बात करते थे। यह उनके लिए काफी खास था, लेकिन ट्रंप ने उनसे कहा था कि ऐसा मत करो। ट्रंप ने कहा कि बाइडन नहीं होते तो रूस यूक्रेन पर हमला नहीं करता।
साक्षात्कार के दौरान हुआ साइबर हमला?
मस्क और ट्रंप का साक्षात्कार एक्स पर लाइव होना था, लेकिन कार्यक्रम शुरू होने से पहले ही कुछ तकनीकी गड़बड़ी से कार्यक्रम 40 मिनट देर से शुरू हुआ। मस्क ने इस गड़बड़ी के लिए डिस्ट्रीब्यूटेड डेनियल-ऑफ-सर्विस अटैक को जिम्मेदार ठहराया, जो एक प्रकार का साइबर हमला है। इसमें सर्वर या नेटवर्क को बंद करने के प्रयास में ट्रैफिक को भर दिया जाता है, हालांकि उनके दावे की पुष्टि नहीं हुई है।
2 घंटे तक चली बातचीत को 13 लाख लोगों ने सुना
एक्स पर 2 घंटे चली मस्क और ट्रंप की बातचीत को करीब 45 मिनट तक 13 लाख लोगों ने सुना था। बातचीत का उद्देश्य हैरिस के उम्मीदवार बनने पर ट्रंप के चुनाव प्रचार को गति देना है। मस्क ने बातचीत में कहा कि उनका ट्रंप को समर्थन करने का बड़ा कारण पेंसिल्वेनिया के बटलर में हुई गोलीबारी की घटना है, उससे पहले उन्होंने डेमोक्रेट को वोट दिया था। इस दौरान ट्रंप ने कहा कि वह फिर बटलर जाएंगे।