प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति जेलेंस्की को दिया भारत आने का न्यौता, मिला यह खास जवाब
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को यूक्रेन की अपनी ऐतिहासिक यात्रा के दौरान राष्ट्रपति वोलोडिमीर जेलेंस्की को भारत आने का निमंत्रण दिया। दोनों नेताओं के बीच व्यापक कूटनीतिक वार्ता के दौरान यह निमंत्रण दिया गया। राष्ट्रपति जेलेंस्की ने भी इस निमंत्रण का रोचक जवाब देते हुए कहा कि उन्हें इस महान देश की यात्रा करके खुशी होगी। बता दें कि 1991 में यूक्रेन की आजादी के बाद पहली बार है जब किसी भारतीय प्रधानमंत्री ने यूक्रेन का दौरा किया है।
राष्ट्रपति जेलेंस्की ने क्या दिया जवाब?
प्रधानमंत्री मोदी के निमंत्रण पर राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा, "जब आप रणनीतिक साझेदारी और कुछ बातचीत शुरू करते हैं, तो मुझे लगता है कि आपको समय बर्बाद करने और एक बड़ा विराम लेने की आवश्यकता नहीं है और इसलिए मुझे लगता है कि फिर से एक साथ मिलना अच्छा होगा।" उन्होंने आगे कहा, "मैंने आपके बड़े और महान देश के बारे में बहुत कुछ पढ़ा और सुना है। यह बहुत दिलचस्प है इसिलए मुझे आपके देश की बहुत जरूरत है।"
विदेश मंत्री ने जेलेंस्की के जवाब पर दी यह प्रतिक्रिया
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दोनों नेताओं के बीच हुई वार्ता के बाद निमंत्रण की पुष्टि की करते हुए कहा, "ऐसे मौकों पर यह स्वाभाविक है कि मेहमान नेता मेजबान नेता को निमंत्रण दें। प्रधानमंत्री मोदी ने भी ऐसा ही किया है। इसलिए हमें उम्मीद है कि राष्ट्रपति जेलेंस्की किसी भी समय अपनी सुविधा के अनुसार भारत की यात्रा करेंगे। हालांकि, उन्होंने कहा है कि उनकी यात्रा मेजबानों की तत्परता के साथ-साथ युद्धग्रस्त यूक्रेन की स्थिति पर निर्भर करेगी।"